scorecardresearch
 

Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, महज 10 रुपये में यूज कर सकते हैं ये सभी सर्विसेस, जानिए डिटेल्स

Jio Rs 10 Plan: क्या आपने जियो का 10 रुपये वाला रिचार्ज कभी ट्राई किया है? कंपनी 10 रुपये का टॉप-अप ऑफर करती है. इसमें यूजर्स को टॉक टाइम मिलता है, जिसका यूज करके आप कई सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं 10 रुपये में कंपनी क्या क्या देगी.

Advertisement
X
Jio Cheapest Plan
Jio Cheapest Plan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jio पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान ऑफर करती है
  • कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज 10 रुपये का है
  • 10 रुपये में जियो अपने यूजर्स को टॉक टाइम ऑफर करती है

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में तेजी से बदलाव हुए हैं. कभी 4 रुपये में आने वाला छोटा रिचार्ज अब महज इतिहास रह गया है. हालांकि, अभी भी कंपनियां 10 रुपये का रिचार्ज ऑफर करती हैं, लेकिन सवाल है कि 10 रुपये में क्या मिलता है. अगर आप Jio यूजर हैं तो आपको पता होगा कि कंपनी 10 रुपये का टॉप-अप ऑफर करती है. 

Advertisement

Jio के पोर्टफोलियो में क्या क्या है?

टॉप-अप भी एक तरह का रिचार्ज ही होता है. जियो अपने कंज्यूमर्स को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान ऑफर करता है. अगर आप प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो की बात करेंगे, तो कंपनी क्रिकेट प्लान, 4G डेटा वाउचर, टॉप-अप, एनुअल प्लान समेत कई रिचार्ज ऑफर करती है. इसी तरह का एक रिचार्ज 10 रुपये में भी आता है. 

Jio का 10 रुपये का रिचार्ज 

Jio के इस रिचार्ज में यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलता है. इस पैसे की मदद से आप डेटा, कॉलिंग और एसएमएल तीनों सेवाओं को यूज कर सकते हैं. साल 2016 से पहले यूजर्स टॉक टाइम जैसे शब्द से परिचित थे.

उस वक्त आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा जैसी सुविधाएं नहीं मिलती थी. यूजर्स को टॉक टाइम खर्च करके फोन पर बात करनी होती थी. आज भी यह सुविधा टेलीकॉम कंपनियां ऑफर करती हैं. 

Advertisement

और भी हैं ऑप्शन

10 रुपये की तरह की जियो 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये का टॉप-अप ऑफर करती है. इन सभी में क्रमशः 14.95 रुपये, 39.37 रुपये और 81.75 रुपये का टॉक टाइम मिलता है. टॉक टाइम का इस्तेमाल आप इंटरनेशन सर्विसेस यूज करने के लिए भी कर सकते हैं.

कंपनी 500 रुपये और 1000 रुपये का भी टॉप-अप ऑफर करती है. ध्यान रहे कि यह सभी ऑप्शन टॉप-अप के हैं, इन्हें आप किसी वैलिडिटी प्लान की तरह यूज नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement