scorecardresearch
 

Jio का सबसे सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान, 336 दिनों तक नो-रिचार्ज, डेटा-कॉलिंग के साथ बहुत कुछ

Jio Recharge Plan: क्या आप जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान चाहते हैं? कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ प्लान्स बेहद खास हैं और वैल्यू फॉर मनी भी है. इसमें आपको कम कीमत में लॉन्ग टर्म वैलिडिटी मिलती है. ऐसे ही एक प्लान की डिटेल हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आपको 336 दिनों की वैलिडिटी, कॉलिंग, डेटा और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं.

Advertisement
X
Jio के सस्ते प्लान में मिल रही 336 दिनों की वैलिडिटी
Jio के सस्ते प्लान में मिल रही 336 दिनों की वैलिडिटी

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स मिलते हैं, लेकिन कुछ प्लान्स वैल्यू फॉर मनी है. अगर आप एक लॉन्ग टर्म कॉलिंग प्लान चाहते हैं, तो आपके पास बेहद कम ऑप्शन होते हैं. जो ऑप्शन हैं भी उनके लिए लगभग 3 हजार रुपये खर्च करने होते हैं. जियो के पोर्टफोलियो में एक बेहद सस्ता प्लान है. 

Advertisement

इस रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों तरह की सुविधाएं मिलती है. इतना ही नहीं यूजर्स को एडिशिनल बेनिफिट्स के तौर पर जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. आइए जानते हैं जियो के वैल्यू फॉर मनी प्लान की डिटेल्स. 

कितनी मिलेगी वैलिडिटी? 

Jio के जिस प्लान की चर्चा हम कर रहे हैं, इसमें यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके लिए यूजर्स को 1559 रुपये खर्च करने होंगे.  ये प्लान 24GB डेटा के साथ आता है, जो पूरी वैलिडिटी के लिए है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 64Kbps की स्पीड के इंटरनेट मिलता रहेगा. हालांकि, आप डेटा वाउचर खरीद सकते हैं. 

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 3600 SMS का भी बेनिफिट मिलता है. इतना ही नहीं यूजर्स 5G डेटा इस्तेमाल करने के लिए एलिजिबल भी होंगे. अगर आपके शहर में Jio 5G सर्विस है और आपके पास 5G हैंडसेट है, तो जियो 5G सर्विस यूज कर सकेंगे. 

Advertisement

हालांकि, इसके लिए आपके पास Jio Welcome Offer होना चाहिए.  इसमें यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा. जियो वेलकम ऑफर कंपनी चुनिंदा यूजर्स को दे रही है और ये एक इनवाइट बेस्ड ऑफर है.

दूसरे ऑप्शन भी हैं

इसके अलावा जियो के सस्ते प्लान्स की लिस्ट में 395 रुपये और 155 रुपये का भी रिचार्ज है. इन दोनों में यूजर्स को क्रमशः 84 दिनों की और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 395 रुपये के प्लान में जहां यूजर्स को 6GB डेटा मिलेगा. वहीं 155 रुपये में कंपनी 2GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए दे रही है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement