जियो के पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान्स शामिल हैं. डेटा वाउचर से लेकर लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स तक के ऑप्शन आपको कंपनी देती है. वैसे तो कंपनी पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह की सर्विसेस प्रोवाइड करती है, लेकिन ज्यादातर लोगों का फोकस प्रीपेड रिचार्ज पर होता है.
कंपनी ने इसे ध्यान में रखते हुए कुछ खास रिचार्ज प्लान्स जोड़े हैं. अगर आप एक हैवी डेटा यूजर हैं, तो कंपनी आपको कई तरह के ऑप्शन प्रोवाइड करती है.
एक तो आप ज्यादा डेली डेटा लिमिट वाले प्लान्स खरीद सकते हैं. अगर इसके बाद भी आपको डेटा की जरूरत पड़ती है, तो आप इसके लिए डेटा वाउचर या डेटा ऐड ऑन प्लान खरीद सकते हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई डेटा वाउचर ऑप्शन मौजूद हैं.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 ऐसे वाउचर हैं, जो सिर्फ डेटा के लिए आते हैं. ध्यान रहे कि डेटा वाउचर डेटा प्लान्स से अलग होते हैं. जहां डेटा ऐड ऑन प्लान में आपको वैलिडिटी और डेटा दोनों मिलते हैं.
वहीं डेटा वाउचर में आपको सिर्फ डेटा मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप मौजूद प्लान की वैलिडिटी में कर सकेंगे. जैसे ही आपका बेस प्लान एक्सपायर होगा, डेटा वाउचर भी एक्सपायर हो जाएगा.
कंपनी का सबसे सस्ता डेटा वाउचर 15 रुपये का आता है. इस रिचार्ज वाउचर में आपको 1GB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी आपके बेस प्लान के बराबर ही होगी. वहीं दूसरा रिचार्ज 25 रुपये का है. इस वाउचर में कंज्यूमर्स को 2GB 4G डेटा मिलेगा. आप 61 रुपये का भी डेटा वाउचर ट्राई कर सकते हैं.
इसमें आपको 6GB डेटा मिलेगा. वहीं चौथा और आखिरी वाउचर 121 रुपये का है. यह कंपनी का सबसे महंगा डेटा वाउचर है, जिसमें यूजर्स को 12GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. ये भी रिचार्ज आपके प्लान के डेटा बैलेंस को ही बूस्ट करेंगे, इसके अलावा आपको कुछ और नहीं मिलेगा.
जियो डेटा ऐड ऑन रिचार्ज भी ऑफर करता है. इसमें यूजर्स को 181 रुपये में 30 दिनों के लिए 30GB डेटा मिलता है. वहीं 241 रुपये में 30 दिनों के लिए 40GB डेटा मिलता है. इसके अलावा 301 रुपये में आपको 30 दिनों के लिए 50GB डेटा मिलता है.
इस प्लान में यूजर्स को Disney + Hotstar Mobile का 90 दिनों का एक्सेस भी मिलेगा. यूजर्स 555 रुपये का डेटा ऐड ऑन भी खरीद सकते हैं, जिसमें आपको 55 दिनों के लिए 55GB डेटा मिलेगा. इस रिचार्ज में कंज्यूमर्स को एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.