scorecardresearch
 

Jio के इस प्लान पर मिल रहा 75GB एक्स्ट्रा डेटा, एक साल की वैलिडिटी, जानिए ऑफर

Jio 365 Days Plan: जियो के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन कुछ प्लान्स स्पेशल होते हैं. ऐसा ही एक प्लान जियो ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को फिलहाल 75GB ज्यादा डेटा मिल रहा है. इस प्लान का फायदा उठाकर आप सिर्फ एक्स्ट्रा डेटा ही नहीं बल्कि कई दूसरे बेनिफिट्स भी हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Jio Diwali Offer के तहत मिल रहा 75GB एक्स्ट्रा डेटा और बहुत कुछ
Jio Diwali Offer के तहत मिल रहा 75GB एक्स्ट्रा डेटा और बहुत कुछ

दिवाली पर इस बार टेलीकॉम कंपनियों ने कोई बहुत बड़े ऑफर का ऐलान नहीं किया है. हालांकि जियो, जियो फाइबर और वोडाफोन आइडिया ने कुछ दिवाली ऑफर जरूर पेश किए हैं. Jio का दिवाली ऑफर अभी भी मिल रहा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 75GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है. साथ ही यूजर्स दूसरे एडिशनल ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

Jio Diwali Offer का लाभ सिर्फ एक रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है. इस प्लान के साथ आपको एक साल की वैलिडिटी, डेटा, SMS और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही कूपन डिस्काउंट और एडिशनल डेटा जैसे बेनिफिट्स का भी फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान की डिटेल्स. 

Jio Plan में मिलेंगे ये डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स 

जियो का ये रिचार्ज प्लान 2999 रुपये में आता है. इस प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको डेली 2.5GB डेटा मिलेगा यानी आप पूरे प्लान में कुल 912.5GB डेटा मिलेगा.

कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे. साथ ही यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलता है. 

ये हैं दिवाली वाले एडिशनल बेनिफिट्स

Diwali Offer के तहत जियो यूजर्स को 75GB एडिशनल डेटा मिलेगा. ये डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए होगा. इसके अलावा यूजर्स को 299 रुपये का Zoomin- Mini Magnet का सेट फ्री मिलेगा.

Advertisement

हालांकि, इसके लिए यूजर्स को टैक्स और शिपिंग चार्ज देना होगा. यूजर्स को Ferns & Petals से 799 रुपये की खरीद पर 150 रुपये की छूट मिलेगी. Ajio से 2990 रुपये या इससे अधिक की खरीद पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा.

अर्बन लैडर से 45 हजार रुपये की खरीद पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं 1000 रुपये का रिलायंस डिजिटल का कूपन (500-500 रुपये के दो कूपन) मिलेगा. इस तरह से आपको कुल 3699 रुपये का बेनिफिट एक्स्ट्रा मिलेगा.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement