scorecardresearch
 

Smart TV मार्केट में जियो की स्मार्ट एंट्री, लॉन्च किया JioTele OS, जानिए खास बातें

JioTele OS लॉन्च हो गया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए जियो ने स्मार्ट टीवी मार्केट में एंट्री कर ली है. हालांकि, इसके लिए जियो अपने ब्रांड का टीवी नहीं लॉन्च करेगा. बल्कि कंपनी लोकल मैन्युफैक्चर्र्स को किफायती कीमत पर स्मार्ट टीवी का ऑपरेटिंग सिस्टम मुहैया कराएगी. कंपनी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कई दावे किए हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
JioTele OS
JioTele OS

जियो ने एक नए मार्केट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने पिछले साल हुई अपनी AGM में स्मार्ट टीवी OS का ऐलान किया था, जिसे अब लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट में JioTele OS के जरिए एंट्री की है, जो कम कीमत पर वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने की बात करता है. 

Advertisement

इस ऑपरेटिंग सिस्टम का सीधा मुकाबला Xiaomi के PatchWall, LG के WebOS और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम्स से होगा. हालांकि, ये ऑपरेटिंग सिस्टम जियो की टीवी में नहीं आएगा. बल्कि इसके लिए कंपनी ने Kodak, Thomson जैसे ब्रांड्स के साथ कोलैब किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या होगा JioTele OS में खास? 

JioTele OS में AI बेस्ड कंटेंट रिकमेंडेशन मिलेगा. इसकी मदद से आपको अपनी पसंद के कंटेंट आसानी से मिलेंगे. हालांकि, ब्रांड ने ये साफ नहीं किया है कि ये रिकमेंडेशन यूजर हिस्ट्री पर बेस्ड होंगे या किसी दूसरे तरीका का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा आपको कई सारे TV चैनल का एक्सेस, OTT प्लेटफॉर्म्स और कई क्लाउड गेम्स का भी एक्सेस मिलेगा.

यह भी पढ़ें: इन यूजर्स को फ्री मिलेगा JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल्स

दावा किया जा रहा है कि JioTele OS में यूजर्स को स्मूद और लैग फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. यूजर्स इस पर 4K रेज्योलूशन के कंटेंट को देख सकेंगे. इसे रेगुलर अपडेट्स मिलते रहेंगे, जिससे ये नए ऐप्स के लिए कंपैटिबल बना रहेगा.

Advertisement

कंपनी इस ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए भारतीय घरों के स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहती है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम सस्ता होगा और इसमें प्रीमियम ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फीचर्स मिलेंगे. 

कब होगा उपलब्ध? 

JioTele OS स्मार्ट टीवी पर पार्टनर्स के जरिए उपलब्ध होगा. फिलहाल ये ऑपरेटिंग सिस्टम Kodak, TCL, BPL और Thomson ब्रांड के टीवी पर 21 फरवरी से उपलब्ध होगा. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसे दूसरे ब्रांड्स के टीवी पर भी लॉन्च किया जाएगा. जियो ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी है. ये Android पर बेस्ड है या नहीं, अभी साफ नहीं हुआ है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement