scorecardresearch
 

Jio का खास ऑफर, 200 रुपये ज्यादा देने पर मिलेगा 14 OTT का सब्सक्रिप्शन, जानिए डिटेल्स

Jio Fiber Plans: जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी Jio Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर करती है, जो प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही रूप में मिलती है. जियो फाइबर के कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ यूजर्स को OTT प्लान्स का भी एक्सेस मिलता है. इसके लिए कंज्यूमर्स को बहुत कम चार्ज देना होता है. आइए जानते हैं ऐसे ही एक प्लान की डिटेल्स.

Advertisement
X
Jio Fiber का खास प्लान, यूजर्स को मिलेगा 14 OTT का एक्सेस
Jio Fiber का खास प्लान, यूजर्स को मिलेगा 14 OTT का एक्सेस

टेलीकॉम कंपनियां सिर्फ आपको मोबाइल सर्विसेस ही नहीं बल्कि ब्रॉडबैंड सर्विस भी ऑफर करती है. जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Fiber में आपको कई आकर्षक प्लान्स मिलते हैं. कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों  तरह की ब्रॉडबैंड सर्विसेस ऑफर करती है. Jio Fiber के पोर्टफोलियो में कई आकर्षक प्लान्स शामिल हैं, जिसमें से एक 699 रुपये में आता है. 

Advertisement

इस प्लान की स्पेशल बात इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स हैं. रिचार्ज प्लान के साथ कंज्यूमर्स को OTT बेनिफिट्स भी मिल सकता है, जिसके लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं.

ये सब कुछ आपको बेहद किफायती कीमत पर मिलता है. Jio Fiber के इस प्लान्स के साथ यूजर्स को 14 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है. आइए जानते हैं जियो के इस प्लान की डिटेल्स. 

Jio Fiber प्लान की डिटेल्स

जियो का ये प्लान पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए है. इसमें कंज्यूमर्स को 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है, जिसके लिए यूजर्स को मामूली कीमत चुकानी होती है. 200 रुपये ज्यादा खर्च करके जियो फाइबर यूजर्स 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस हासिल कर सकते हैं.

Disney+ Hotstar से लेकर Zee5 और Sony LIV तक शामिल हैं. आपको इस पूरे प्लान के लिए 899 रुपये खर्च करने होंगे. Jio Fiber का 899 रुपये के प्लान में यूजर्स को 699 रुपये का ही बेस प्लान मिलता है.

Advertisement

हालांकि, 14 OTT का सब्सक्रिप्शन इसे स्पेशल बना देता है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 550 से ज्यादा ऑन डिमांड टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है. 

इन OTT का मिलेगा एक्सेस

इस प्लान को आप 3 महीने, 6 महीने और एक साल की बिलिंग साइकिल पर खरीद सकते हैं. इसमें यूजर्स को Disney+ Hotstar, Sony LIV, ZEE5, Voot Select, Voot Kids, SunNXT, Hoichoi, Discovery+, Universal+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, Jio Cinema और Jio Saavn का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

जियो का ये प्लान नए कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. इसमें आपको फ्री सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा. आप इस प्लान को जियो फाइबर की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि 899 रुपये के अतिरिक्त आपको GST भी देना होगा.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement