Jio ने हाल में ही जियो फाइबर के लिए Double Bonanza Festival ऑफर का ऐलान किया था. ये ऑफर अब खत्म होने वाला है. जियो फाइबर का ये ऑफर आज यानी 28 अक्टूबर तक ही वैलिड है. जियो ने इस ऑफर का ऐलान दिवाली के मौके पर किया था. 18 अक्टूबर को लॉन्च हुए इस ऑफर में यूजर्स को डबल बेनिफिट्स मिल रहे थे.
ब्रांड इस ऑफर के तहत यूजर्स को 6500 रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रहा था. ये ऑफर नया जियो फाइबर कनेक्शन लेने पर मिल रहा था.
इसका फायदा सिर्फ दो प्लान्स 599 रुपये और 899 रुपये पर मिल रहा था. दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को 100 परसेंट वैल्यूबैक के साथ कूपन डिस्काउंट मिल रहे थे. आइए जानते हैं इस ऑफर की डिटेल्स.
इस ऑफर के बेनिफिट्स के लिए यूजर्स को आज ही इन प्लान्स को खरीदना होगा. इसके अलावा यूजर्स को 599 रुपये का प्लान कम से कम 6 महीने के लिए खरीदना होगा. वहीं 899 रुपये के प्लान को कम से कम 3 महीने के लिए खरीदना होगा. आप इसे 6 महीने के लिए भी खरीद सकते हैं.
कंपनी इसके साथ Jio Set-Top Box भी ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 6000 रुपये है. इसके लिए यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. डबल बोनान्जा फेस्टिवल ऑफर के तहत जब कोई यूजर इन प्लान्स को 6 महीनों के लिए खरीदता है, तो उन्हें 15 दिनों की फ्री सर्विस मिलती है. साथ ही अगर यूजर्स इन प्लान्स को 6 महीने या तीन महीने के लिए खरीदते हैं, तो उन्हें जीरो एंट्री कॉस्ट देना होता है.
599 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसमें यूजर्स को 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. वहीं 899 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ भी आपको OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. दोनों ही प्लान्स की कीमत GST के बिना है.