क्या आप नया Jio Fiber कनेक्शन लेने की या फाइबर प्लान को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं? इसके लिए अभी बढ़िया मौका है. Reliance Jio सेलेक्टेड रिचार्ज प्लान्स के साथ OTT बंडल्स पैक ऑफर करता है. इसमें केवल एक OTT नहीं बल्कि मल्टीपल OTT प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Disney Plus Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.
ये बेनिफट्स फ्री में दिए जाते हैं. ये प्लान उनके लिए काफी ज्यादा अच्छा है जो अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा कम से कम 150Mbps की स्पीड, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और दूसरे बेनिफट्स के लिए लेना चाहते हैं. मल्टीपल OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले Jio Fiber के प्लान्स की कीमत 999 रुपये से लेकर 8499 रुपये तक जाती है.
इसमें GST शामिल नहीं है. ये पैक्स एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं. यहां पर आपको जियो फाइबर के सभी प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Prime, Netflix और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ आने वाले Jio Fiber के प्लान्स
999 रुपये वाला प्लान: इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा 150Mbps की स्पीड के साथ दिया जाता है. ये स्पीड अपलोड और डाउनलोड दोनों के लिए होती है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा दी जाती है.
इसके अलावा यूजर्स को Jio ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Amazon Prime Videos subscription, Disney+ Hotstar, Voot Select, Sony Liv, ZEE5, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal +, Lionsgate Play, Discovery+, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, ALTBalaji और JioSaavn का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.
1499 रुपये वाला प्लान: इस प्लान के साथ यूजर्स को 300 Mbps तक की स्पीड दी जाती है. इसके बाकी के बेनिफिट्स ऊपर वाले प्लान जैसे ही हैं.
यूजर्स को 2499 रुपये वाले प्लान के साथ 500Mbps तक की स्पीड मिलती है. जबकि 3999 रुपये वाले प्लान के साथ 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड दी जाती है. इसके अलावा दूसरे बेनिफिट्स ऊपर वाले प्लान्स जैसे ही होते हैं.
8499 रुपये वाला प्लान: ये प्लान कंपनी का सबसे महंगा Jio Fibre प्लान है. इसमें यूजर्स को 6600GB डेटा 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड के साथ दी जाती है. इसके भी बाकी बेनिफिट्स ऊपर वाले प्लान्स जैसे ही हैं.