scorecardresearch
 

Jio का गजब ऑफर, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, साथ में चला पाएंगे TV भी

JioFiber Recharge Plan: जियो फाइबर का नाम आपने सुना होगा. इसके तहत कंपनी कई तरह के प्लान ऑफर करती है. इसमें आपको 30Mbps की स्पीड वाला बेस प्लान मिलेगा. आइए जानते हैं बेस प्लान में क्या क्या सुविधाएं मिल रही हैं.

Advertisement
X
Jio Fiber Plan: सस्ते में टीवी, डेटा और कॉलिंग का मजा
Jio Fiber Plan: सस्ते में टीवी, डेटा और कॉलिंग का मजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JioFiber में मिलेगा फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा
  • यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलेगा
  • 399 रुपये का है बेस प्लान, कॉलिंग और डेटा सर्विस मिलेगी

Jio प्रीपेड और पोस्टपेड के साथ ही फाइबर सर्विस भी ऑफर करता है. यानी JioFiber. प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो की तरह ही जियो फाइबर में भी कई रिचार्ज ऑप्शन मिलते हैं. ब्रांड यूजर्स को मंथली प्लान ऑफर करता है. इसका बेसिक प्लान 30Mbps की स्पीड के साथ आता है.

Advertisement

इसमें यूजर्स को 6 महीने और 12 महीने की बिलिंग साइकिल का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं जियो फाइबर के सबसे सस्ते प्लान में आपको क्या-क्या मिलेगा. 

ये है बेस प्लान

जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये में आता है. इसमें GST शामिल नहीं है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. प्लान एक महीने की बिलिंग साइकिल के साथ आता है.

इसमें यूजर्स को 30Mbps की अपलोड और 30Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है. ये कंपनी का बेस प्लान है. मगर इससे ऊपर आपको कई सारे फायदों वाला प्लान मिलता है. 

499 रुपये का Jio Fiber प्लान

हम बात कर रहे हैं Jio Fiber के 499 रुपये वाले प्लान की. इस प्लान पर भी आपको जीएसटी देना होगा. इसमें भी आपको 30Mbps की स्पीड से अनलिमिडेट डेटा मिलता है. प्लान फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है. यूजर्स को 400 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा. 

Advertisement

कंपनी इसके साथ ही कई प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. जियो फाइबर प्लान के साथ यूजर्स को Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, Shemaroo Me और जियो सावन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. यानी यूजर्स को 100 रुपये ज्यादा देने पर 6 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. 

599 रुपये में क्या क्या मिलता है?

30Mbps की स्पीड वाला तीसरा प्लान 599 रुपये में आता है. इसमें यूजर्स को 200 रुपये ज्यादा देने पर 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. यूजर्स को 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स ऑन डिमांड पर मिलता है. प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5 समेत कई OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Advertisement
Advertisement