ब्रॉडबैंड प्लान्स पर टेलीफोन प्लान्स की तरह चर्चा नहीं होती है. इसकी वजह ब्रॉडबैंड सर्विसेस की पॉपुलैरिटी है. मोबाइल टेलीफोन सर्विसेस का यूजर बेस बहुत बड़ा है, जबकि ब्रॉडबैंड सर्विसेस का इस्तेमाल एक निश्चित ग्रुप करता है. हालांकि, स्मार्ट टीवी और OTT प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी से ब्रॉडबैंड की डिमांड भी बढ़ रही है.
BSNL, जियो, ऐयरटेल समेत कई प्लेयर्स इस सेगमेंट में मौजूद हैं. अगर आप ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान्स पर नजर डालेंगे, तो कई आकर्षक ऑफर्स हाथ लग सकते हैं. Jio Fiber ऐसे ही कुछ प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स हैं.
खासकर अगर आप OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स चाहते हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलियो को चेक कह सकते हैं. ब्रांड के शुरुआती प्लान की कीमत 399 रुपये है. वहीं बेस्ट प्लान में आपको 150Mbps तक की स्पीड, अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरी सर्विसेस मिलती हैं. आइए जानते हैं Jio Fiber के खास रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स.
वैसे तो जियोफाइबर के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान शामिल हैं. सबसे सस्ता प्लान 30Mbps की स्पीड वाले डेटा के साथ आता है. इस प्लान में आपको सिर्फ डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलेगा.
वहीं 100 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने पर कंज्यूमर्स को 6 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. यानी 499 रुपये के प्लान में 399 रुपये के प्लान्स की सभी सुविधाओं के साथ 6 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलेगा. दोनों ही प्लान्स में आपको GST अलग से देनी होती है. दोनों ही प्लान्स 6 महीने या एक साल के टर्म के साथ आते हैं.
अगर आप बेहतर स्पीड और OTT प्लेटफॉर्म्स वाला प्लान चाहते हैं, तो ब्रांड का बेस्ट प्लान ट्राई कर सकते हैं. इस प्लान में आपको 150Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है.
इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इस प्लान में यूजर्स को 3.3TB का डेटा मिलता है. रिचार्ज प्लान में GST और दूसरी डिटेल्स शामिल नहीं हैं.
OTT सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इस रिचार्ज में आपको एक साल के लिए Amazon Prime वीडियोज, Disney+ Hotstar, Voot Select, Sony Liv, ZEE5, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal +, Lionsgate Play, Discovery+, Jio Cinema, Shemaroo Me, Eros Now, ALT Balaji और Jio Saavn का एक्सेस मिलता है.