BSNL को पछाड़कर JioFiber देश का सबसे बड़ा फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बन गया है. कंपनी नए यूजर्स को लुभाने के लिए एक आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को कनेक्शन बुक करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. जियो के इस ऑफर का फायदा सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स को ही मिलेगा.
कंपनी काफी समय से जियो फाइबर की सर्विस पोस्डपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स को देती है. लेटेस्ट ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी कनेक्शन चार्ज के जियो फाइबर का कनेक्शन मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को इंस्टॉलेशन या डिपॉजिट कोई चार्ज नहीं देना होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
जियो पोस्टपेड प्लान्स की शुरुआत 499 रुपये से होती है. यह कीमत मंथली चार्ज की है और इसे यूजर्स को जीरो बुकिंग चार्ज पर हासिल कर सकते हैं. जियो फाइबर के नए ऑफर के तहत यूजर्स को राउटर फीस और इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा.
इस पोस्डपेड प्लान की अच्छी बात ये है कि यूजर्स को इसमें डेटा के साथ-साथ OTT का बेनिफिट भी मिल रहा है. JioFiber के सबसे सस्ते प्लान यानी 499 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है.
इस प्लान को आप 6 महीने या 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं. इसमें यूजर्स को 30Mbps की स्पीड मिलती है. वहीं 599 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.
इस प्लान में भी यूजर्स को 30Mbps की स्पीड मिलेगी. हालांकि, इसमें OTT बेनिफिट्स ज्यादा है. कंज्यूमर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार, Sony Live और दूसरे प्लान्स का एक्सेस मिलता है.
इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 550 से ज्यादा ऑन डिमांड टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है. इस प्लान को भी आप 6 महीने या 12 महीने के लिए खरीद सकते हैं.