Reliance Jio के भारत में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कंपनी सिर्फ एक यूजर्स को नहीं बल्कि पूरे परिवार को अनलिमिटेड कॉलिंग, 75 जीबी इंटरनेट डेटा और बहुत कुछ एक्सेस करने का मौका दे रही है.
दरअसल, आज जियो के 399 रुपये के रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं. यह एक फैमिली प्लान है. इस प्लान में परिवार के कुल 4 लोग जियो सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. Jio.com पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 75GB इंटरनेट डेटा और डेली 100 SMS एक्सेस करने को मिलेंगे.
रिलायंस जियो का पोस्टपेड कैटेगरी में 399 रुपये का फैमिली प्लान मौजूद है. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन का मुफ्त ट्रायल मिलता है. इस फैमिली प्लान में कुल 4 लोग प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस प्लान की कीमत 399 रुपये है, जिसमें टैक्स को शामिल नहीं किया है. इसके अलावा हर एक एक्स्ट्रा मेंबर्स को शामिल करने पर प्रति महीना 99 रुपये चार्ज देने होंगे. यह चार्ज 1 महीने के ट्रायल के बाद शुरु होगा. यह जानकारी जियो पोर्टेल पर लिस्टेड है. यूजर्स एक प्लान में अधिकतम 3 सिम को एड ऑन कर सकते हैं.
जियो वेबसाइट पर बताया है कि प्रति सिम एड ऑन करने पर 5 GB डेटा एड ऑन कर दिया जाएगा. उदाहरण के रूप में समझें तो प्लान के साथ 75GB डेटा मिलेगा. सिम एड ऑन करने पर ये डेटा 80GB हो जाएगा.