scorecardresearch
 

Jio Independence Offer: कंपनी लाई फुल पैसा वसूल प्लान, डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री मिलेगा बहुत कुछ

Jio Independence Offer: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो ने एक खास प्लान पेश किया है. इस प्लान में आपको सिर्फ टेलीकॉम बेनिफिट्स ही नहीं दूसरे फायदे भी मिलते हैं. कंपनी की मानें तो यह 100 परसेंट वैल्यू बैक बेनिफिट्स वाला प्लान है. यानी इस प्लान में आपको हर पैसे की वैल्यू के बराबर बेनिफिट मिलेगा. जियो का यह रिचार्ज प्लान 2.5GB डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है. आइए जानते हैं इस प्लान की खास बातें.

Advertisement
X
Jio ने पेश किया नया ऑफर
Jio ने पेश किया नया ऑफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jio ने पेश किया खास Independence Offer
  • यूजर्स को मिलेगा 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
  • Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा

जियो ने एक खास ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए Independence Offer 2022 पेश किया है. इस ऑफर में यूजर्स को सिर्फ टेलीकॉम बेनिफिट्स यानी कॉलिंग, डेटा और SMS ही नहीं मिलेंगे. बल्कि यूजर्स को दूसरे कूपन डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. 

Advertisement

इस ऑफर के तहत यूजर्स को 2999 रुपये के रिचार्ज पर 100 परसेंट वैल्यू बैक बेनिफिट्स मिलेंगे. 9 अगस्त या उसके बाद 2999 रुपये का रिचार्ज करने वाले यूजर्स को इस ऑफर का फायदा मिलेगा. 

यूजर्स को Netmeds, AJIO, Ixigo और 75GB 4G डेटा का रिडीम कूपन मिलेगा. ऑफर कूपन्स सब्सक्राइबर्स के My Jio ऐप में 72 घंटों के अंदर क्रेडिट हो जाएंगे.

इस ऑफर के तहत यूजर्स को चार कूपन मिलेंगे. आइए जानते हैं Jio के '2999 Independence Offer 2022' में मिलने वाले 100 परसेंट वैल्यू बैक ऑफर बेनिफिट्स की डिटेल्स. 

क्या है जियो प्लान में बेनिफिट्स? 

टेलीकॉम सर्विसेस की बात करें तो यह कंपनी का एनुअल प्लान है. इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5GB डेली डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और एक साल के Disney + Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. यूजर्स को जियो ऐप्स और सर्विसेस का भी एक्सेस मिलेगा.

Advertisement

Jio क्या दे रहा एक्स्ट्रा? 

इस प्लान में यूजर्स को 75GB का हाई स्पीड डेटा वाउचर मिलेगा. इसके अलावा Netmeds, Ixigo और Ajio के कूपन मिलेंगे. Netmeds के कूपन की मदद से यूजर्स को 25 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. यह छूट 1000 रुपये या उससे ऊपर के परचेज पर है. यूजर्स को 2999 रुपये रिचार्ज पर 3 कूपन दिए जाएंगे. 

इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को Ixigo पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट 4500 रुपये या इससे ऊपर के खर्च पर मिलेगा. साथ ही कंज्यूमर्स को 2,990 रुपये या इसके ऊपर के Ajio खर्च पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी. ये सभी कूपन यूजर्स को उनके My Jio ऐप में मिलेंगे. 

यूजर्स 75GB के डेटा वाउचर को ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे. इस तरह के यूजर्स को 2,999 रुपये के रिचार्ज पर 100 परसेंट वैल्यू बैक बेनिफिट्स मिल रहे हैं. Ixigo कूपन को यूजर्स 31 दिसंबर तक यूज कर सकते हैं, जबकि Ajio कूपन के लिए 31 अक्टूबर तक का वक्त है. Netmeds के कूपन को आप 31 अक्टूबर तक ही इस्तेमाल कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement