scorecardresearch
 

ChatGPT को टक्कर देने आ रहा 'Bharat GPT', Jio ने शुरू की तैयारी, IIT बॉम्बे से मिलाया हाथ

Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एक बड़ी जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि वह भी एक AI प्लेटफॉर्म कर रहा है, जो ChatGPT के जैसा काम करेगा. यह एक प्रकार का BharatGPT होगा. Jio खुद का टेलीविजन OS भी तैयार कर रहा है. यह जानकारी उन्होंने IIT Bombay के एनुअल टेक फेस्ट के दौरान दी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Jio ला रहा है ChatGPT का राइवल.
Jio ला रहा है ChatGPT का राइवल.

ChatGPT को टक्कर देने के लिए आकाश अंबानी ने बड़ी जानकारी शेयर की. दरअसल, Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया है कि वह Bharat GPT को लेकर काम कर रहे हैं. यह प्रोग्राम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT-Bombay) के साथ पार्टनरशिप में तैयारी की है. यह जानकारी PTI की रिपोर्ट्स से मिली. 

Advertisement

रिपोर्ट्स में बताया है कि आकाश अंबानी ने इस बात की जानकारी IIT-Bombay इंस्टीट्यूट के एनुअल टेकफेस्ट में दी. Bharat GPT  का मुकाबला Open AI द्वारा तैयार किए गए ChatGPT से होगा, जो पूरी दुनिया में चर्चित है. इस प्लेटफॉर्म को बीते साल लॉन्च किया था. 

ये भी पढ़ेंः खत्म होने वाला है ChatGPT का खेल! Google ने लॉन्च किया इंसानों जैसी 'माइंड पावर' वाला Gemini AI 

विज़न Jio 2.0 के बारे में बताया 

आकाश अंबानी ने बताया कि एक जबरदस्त ईको सिस्टम तैयार करना क्यों जरूरी है. साथ ही कंपनी के विजन Jio 2.0 के बारे में जानकारी शेयर की है. दरअसल, साल 2014 में IIT Bombay के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसका मकसद generative AI तैयार करना और लार्ज लैंग्वेज मॉडल तैयार करना था, जो ChatGPT जैसा होगा. इसका नाम क्या होगा. 

TV OS कर रहे हैं तैयार  

Bharat GPT प्रोग्राम के अलावा आकाश अंबानी ने बताया है कि Jio एक और महत्वकांक्षी वेंचर पर काम कर रहा है, जो एक टेलीविज़न टेक्नोलॉजी होगी. उन्होंने खुलासा किया कि कंपनी खुद का टीवी के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Sam Altman: जिन्होंने बनाया ChatGPT, लोगों के लिए खोला AI का दरवाजा, कंपनी ने क्यों किया उन्हें बाहर? 

क्या है  ChatGPT? 

ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टूल है. यह एक चैटबॉट है, जो कई सवालों के जवाब देने के साथ-साथ कंटेंट राइटिंग में मदद करता है. इसकी मदद से सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर लेटर आदि लिखवा सकते हैं. साथ ही आप कुछ टॉपिक या समस्याओं को लेकर सॉल्यूशन मांग सकते हैं. ChatGPT को OPEN AI नाम की कंपनी ने तैयार किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement