Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं. हाल ही में कंपनी ने JioNext 4G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी Jio TV, Jio Tablet और Jio Laptop लाने की तैयारी में है.
GizChina की रिपोर्ट के मुताबिक Relinace Jio अगले साल तक ये नए प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च कर देगा. हालांकि अब तक Jio TV और Jio Tablet के स्पेसिफिकेशन्स क्लियर नहीं हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक Jio TV और Jio Tablet बजट सेग्मेंट में ही पेश किए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने दावा किया था कि दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा, लेकिन Jio Next 4G को दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन नहीं कहा जा सकता है. ये सस्ता जरूर है.
Jio टैबलेट के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm का प्रोसेसर दिया जा सकता है. Android बेस्ड ये टैबलेट होगा जिसमें गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है जहां से ऐप्स डाउनलोड किए जा सकेंगे.
गौरतलब है कि JioPhone Next में कंपनी ने Android बेस्ड Pragati OS दिया है. इस टैबलेट में भी कंपनी Pragati OS दे सकती है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी कंपनी ने गूगल के साथ करार किया है.
Jio TV के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें इनबिल्ट OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया जाएगा. यहां आप JioTV ऐप के साथ कन्फ्यूज न हों. क्योंकि कंपनी का एक ऐप भी जिसका नाम Jio TV है. लेकिन यहां Jio Television की रिपोर्ट के आधार पर आपको ये जानकारी दे रहे हैं.
जियो के टीवी के साथ कंपनी जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान दिए जा सकते हैं. कंपनी जियो फाइबर और जियो टीवी मिला कर बंडल ऑफर भी लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी की तरफ से जियो टीवी और टैब के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.