scorecardresearch
 

Jio की बड़ी प्लानिंग! जल्द आ सकता है ये डिवाइस, फ्री में देख पाएंगे चैनल्स, डब्बे वाले टीवी में भी करेगा काम

Jio Media Cable को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे आप फ्री में TV चैनल्स या IPL देख सकते हैं. Jio Media Cable की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसकी कीमत 2000 रुपये से कम रह सकती है.

Advertisement
X
Jio Media Cable जल्द लॉन्च हो सकता है
Jio Media Cable जल्द लॉन्च हो सकता है

Jio अभी देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी जल्द ऐसा डिवाइस लाने वाली है जिससे आप फ्री में टीवी चैनल्स देख सकते हैं. इसके अलावा आप IPL का मजा भी फ्री में बड़ी स्क्रीन पर ले सकते हैं. हम यहां पर बात कर रहे हैं Jio Media Cable की. 

Advertisement

Jio Media Cable की मदद से कंपनी कई DTH ऑपरेटर्स को टक्कर देने की तैयारी में है. Jio Media Cable एक छोटा सा डिवाइस है जिसको आपको अपने टीवी में लगाना है. ये डिवाइस पुराने टीवी या नए टीवी दोनों में लग सकता है. 

इसको लेकर जानकारी सबसे पहले GyanTherapy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से दी गई. इसमें इस स्ट्रीमिंग डिवाइस के काम को लेकर भी जानकारी दी गई. मार्केट में पहले Amazon Fire और Google Chrome जैसे स्ट्रीमिंग डिवाइस हैं लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है. 


Jio के इस डिवाइस से टीवी पर IPL के अलावा मूवीज और वेबसीरीज भी देखे जा सकते हैं. जैसा की ऊपर बताया गया है इसको आप नॉन-स्मार्ट या स्मार्ट किसी भी टीवी में लगा सकते हैं. इसके लिए आपको केबल मिल जाएगा. वीडियो में Jio Media Cable के काम करने का भी तरीका बताया गया है. 

Advertisement

कैसे करेगा काम? 

Jio Media Cable में दो पार्ट्स दिए गए हैं. इसके एक हिस्से को HDMI केबल की मदद से टीवी को कनेक्ट करना होगा. जबकि केबल की मदद से दूसरे हिस्से को JioPhone या डिवाइस से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद फोन की सेटिंग्स में जाकर USB Tethering ऑप्शन एनेबल करना होगा. 

इस ऑप्शन के एनेबल होने के बाद आप JioCinema ऐप की मदद से टीवी पर कंटेंट देख सकते हैं. कंटेंट को आप हाई-क्वालिटी में एंजॉय कर सकते हैं. इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है इसे 2000 रुपये के अंदर पेश किया जा सकता है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement