नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Jio आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने जियो फोन नेक्स्ट का एक जबरदस्त ऑफर जारी किया है, जो सीमित समय के लिए है. कंपनी इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर दे रही है.
यानी आप अपने पुराने फोने को जियो के लेटेस्ट स्मार्टफोन से एक्सचेंज कर सकते हैं और इसे बेहद कम कीमत पर खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है जियो का नया ऑफर.
अगर आपके पास कोई पुराना 4G फीचर फोन, फीचर फोन या काम करता हुआ स्मार्टफोन है, तो उसे आप JioPhone Next से एक्सचेंज कर सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत आप जियो फोन नेक्स्ट को 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के बिना इस फोन के लिए कंज्यूमर्स को 6,499 रुपये खर्च करना होगा. इसके साथ ही जियो एक फाइनेंसिंग ऑप्शन भी दे रहा है.
इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को 2500 रुपये देने होंगे, जिसमें 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी है. इसके बाद का अमाउंट जियो यूजर्स अपने हिसाब से चुने गए प्लान के तहत दे सकते हैं. यानी आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर, जियो फाइनेंसिंग ऑप्शन और पूरी कीमत पर तीनों तरह से खरीद सकते हैं.
जियो का अफोर्डेबल 4G फोन 5.45-inch के मल्टी टच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है. फोन सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है, जो 13MP का है.
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इस फोन की मुख्य हाईलाइट इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है. कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड पर बेस्ड Pragati OS दियो है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को भारत में विकसित किया गया है.
इसे डेवलप करते हुए भारतीयों की जरूरत को ध्यान में रखा गया है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 2GB तक RAM और 32GB तक स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.