scorecardresearch
 

Jio Price Hike: जियो ने दिया यूजर्स को झटका! 20 परसेंट बढ़ा दी सस्ते प्लान्स की कीमत, इन पर पड़ेगा असर

Jio Phone Recharge Plan: जियो ने अपने अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है. टेलीकॉम कंपनी जियो फोन यूजर्स के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान ऑफर करती है, जिनकी कीमत अब बढ़ गई है. आइए जानते हैं अब कितना खर्च करना पड़ेगा आपको.

Advertisement
X
Jio Phone Recharge Plan: जियो ने महंगे किए सस्ते प्लान्स
Jio Phone Recharge Plan: जियो ने महंगे किए सस्ते प्लान्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jio Phone के रिचार्ज हुए महंगे
  • कंपनी ने 20 परसेंट बढ़ाई प्लान्स की कीमत
  • जियो फोन प्लान्स के बेनिफिट्स में भी कटौती

Jio ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने JioPhone यूजर्स को मिलने वाले इंट्रोडक्ट्री ऑफर को बंद कर दिया है. टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमत में 20 परसेंट तक इजाफा किया है. इससे पहले ब्रांड ने 749 रुपये में आने वाले जियो फोन प्लान को बंद कर दिया था.

Advertisement

इसकी जगह पर नया प्लान जारी किया है, जो कीमत में ज्यादा और बेनिफिट्स में पहले वाले प्लान के कम है. कंपनी की मानें तो ये सभी प्लान्स इंट्रोडक्ट्री ऑफर थे, जो अब खत्म हो गए हैं. 

किन प्लान्स की कीमत बढ़ी? 

Jio Phone का 155 रुपये में आने वाला रिचार्ज अब 186 रुपये का हो गया है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. वहीं 185 रुपये का प्लान अब 222 रुपये का हो गया है.

इस प्लान में भी यूजर्स को 28 दिनों की ही वैलिडिटी मिलती है. हाल में ही कंपनी ने 749 रुपये के प्लान की कीमत 899 रुपये कर दी है. आइए जानते हैं इन प्लान्स में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स. 

Jio Phone Recharge Plan 

जियो फोन यूजर्स को बेस प्लान के लिए 186 रुपये खर्च करने होंगे. पहले यह प्लान 155 रुपये में आता था. इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1GB डेली डेटा मिलता है. वहीं 222 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा मिलता है.

Advertisement

FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. दोनों ही प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. 

वहीं 899 रुपये (पहले 749 रुपये) वाले Jio Phone Plan में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB डेटा और पूरे प्लान में कुल 24GB डेटा मिलेगा.

रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी, जबकि प्रत्येक 28 दिनों पर 50 SMS मिलेंगे. इन प्लान्स में यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement