Jio अपने कंज्यूमर्स को कई प्लान ऑफर करता है. जियो की तरह ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी कई प्लान्स ऑफर करती हैं. मगर जियो का एक प्लान दो साल की वैलिडिटी के साथ आता है. दूसरे ब्रांड्स के पास ऐसे प्लान नहीं है.
जियो का ये प्लान ना सिर्फ दो साल की वैलिडिटी के साथ आता है. बल्कि अफोर्डेबल भी है और इसमें कई फायदे भी मिलते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स.
जियो के पोर्टफोलियो में कई प्रीपेड प्लान हैं, लेकिन कुछ प्लान्स सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए हैं. यानी जो यूजर्स जियो फोन यूज करते हैं. केवल उन्हें इन प्लान्स का लाभ मिलता है. दो साल की वैलिडिटी वाला ये प्लान भी ऐसा ही है.
इसमें ना सिर्फ जियो की टेलीकॉम सर्विसेस का लाभ मिलता है. बल्कि यूजर्स को जियो फोन भी मिलता है. यानी एक रिचार्ज में दो साल तक वैलिडिटी भी और एक फोन भी दोनों मिलेगा.
इस प्लान की कीमत 1999 रुपये है. यानी दो हजार रुपये से कम कीमत में आपको रिचार्ज के साथ-साथ फोन भी मिलेगा. इस रिचार्ज प्लान के साथ जियो फोन भी मिलेगा.
Jio Recharge में कंज्यूमर्स को दो साल की वैलिडिटी के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग, 48GB डेटा और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ये प्लान नए यूजर्स के लिए है. यानी जो लोग नया जियो फोन खरीदेंगे. उन्हें यह ऑफर मिलेगा.
जियो फोन एक फीचर फोन होते हुए भी खास. क्योंकि इसमें आपको 4G सर्विस मिलती है. फोन में 2.4-inch का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. फोन के स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
इसमें WhatsApp, Facebook, YouTube समेत कई ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है. डिवाइस में कैमरा भी दिया गया है. टॉर्च, एफएम रेडियो और 3.5mm ऑडियो जैक समेत कई खास फीचर भी आपको इस फोन में मिलेंगे.