जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड जल्द ही अपना क्लाउड बेस्ड AI पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च कर सकती है. बता दें कि जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है. रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी का कहना है कि उनकी कंपनी एक क्लाउड बेस्ड AI पर्सनल कंज्यूमर प्रोडक्ट डेवलप कर रही है.
ये कंज्यूमर प्रोडक्ट किसी भी कंज्यूमर स्क्रीन के साथ कंपैटिबल होगा. यानी आप किसी भी कंज्यूमर स्क्रीन के साथ जोड़ कर इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ये प्रोडक्ट कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं है.
शुक्रवार को आकाश अंबानी ने मुंबई में टेक वीक में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'हमारे पास एक कंज्यूमर एप्लिकेशन है, जो जल्द ही लॉन्च होगा. ये एक क्लाउड PC होगा जो एक कंप्लीट PC है, जिसे आप घर से एक्सेस कर सकते हैं. ये कंप्यूटर पावरफुल डिवाइस होगा, जिस पर आप AI ऐप्लिकेशन तक तैयार कर सकते हैं. '
यह भी पढ़ें: Airtel का खास प्लान, तीन महीने तक देख पाएंगे JioHotstar फ्री
आकाश अंबानी ने बताया कि जियो में हमारी जिम्मेदारी ऐसे प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना है, जिसे लाखों भारतीय इस्तेमाल कर सकें. जियो में हम अफोर्डेबल प्राइस पर कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे. उन्होंने बताया कि आप हमारे लेटेस्ट उदाहरण JioHotstar को देख सकते हैं, जो कुछ-कुछ ऐसा ही है.
बता दें कि इससे पहले JioBrain का भी ऐलान हो चुका है. इस सर्विस को एंटरप्राइसेस के लिए जारी किया जाएगा. जियो की वेबसाइट के मुताबिक, जियो ब्रेन एक डिस्ट्रीब्यूटेड मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म होगा, जो नेटवर्क एज और सर्विस प्रोवाइडर क्लाउड को ट्रेन करने के साथ ही मशीन लर्निंग को अप्लाई कर सकेगा.
यह भी पढ़ें: Jio के 3 सबसे सस्ते रिचार्ज, मिलेगी 28 दिन से 11 महीने तक की वैलिडिटी
जियो ने हाल में ही JioHotstar ऐप का ऐलान किया है, जिस पर यूजर्स को Jio Cinema और Disney+ Hotstar के कंटेंट मिलेंगे. कंपनी ने पिछले साल ही इस मर्जर का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद दोनों प्लेटफॉर्म्स को मर्ज कर दिया गया है. पिछले महीने ही कंपनी ने Disney+ Hotstar का नाम बदलकर JioHotstar कर दिया है.