scorecardresearch
 

Jio जल्द लॉन्च करेगा क्लाउड बेस्ड AI पर्सनल कंप्यूटर, अफोर्डेबल होगी कीमत

Jio Cloud Computer: जियो प्लेटफॉर्म जल्द ही क्लाउड बेस्ड AI पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च कर सकता है. इसकी जानकारी आकाश अंबानी ने दी है. ये एक AI पर्सनल कंप्यूटर होगा, जिसपर कंज्यूमर्स AI ऐप्लिकेशन भी तैयार कर सकते हैं. ये प्रोडक्ट कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन ये अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च हो सकता है.

Advertisement
X
आकाश अंबानी (फाइल फोटो)
आकाश अंबानी (फाइल फोटो)

जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड जल्द ही अपना क्लाउड बेस्ड AI पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च कर सकती है. बता दें कि जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है. रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी का कहना है कि उनकी कंपनी एक क्लाउड बेस्ड AI पर्सनल कंज्यूमर प्रोडक्ट डेवलप कर रही है. 

Advertisement

ये कंज्यूमर प्रोडक्ट किसी भी कंज्यूमर स्क्रीन के साथ कंपैटिबल होगा. यानी आप किसी भी कंज्यूमर स्क्रीन के साथ जोड़ कर इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ये प्रोडक्ट कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं है. 

क्या है जियो का क्लाउस PC? 

शुक्रवार को आकाश अंबानी ने मुंबई में टेक वीक में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया, 'हमारे पास एक कंज्यूमर एप्लिकेशन है, जो जल्द ही लॉन्च होगा. ये एक क्लाउड PC होगा जो एक कंप्लीट PC है, जिसे आप घर से एक्सेस कर सकते हैं. ये कंप्यूटर पावरफुल डिवाइस होगा, जिस पर आप AI ऐप्लिकेशन तक तैयार कर सकते हैं. '

यह भी पढ़ें: Airtel का खास प्लान, तीन महीने तक देख पाएंगे JioHotstar फ्री

सस्ती सर्विस मिलेगी 

आकाश अंबानी ने बताया कि जियो में हमारी जिम्मेदारी ऐसे प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना है, जिसे लाखों भारतीय इस्तेमाल कर सकें. जियो में हम अफोर्डेबल प्राइस पर कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे. उन्होंने बताया कि आप हमारे लेटेस्ट उदाहरण JioHotstar को देख सकते हैं, जो कुछ-कुछ ऐसा ही है. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले JioBrain का भी ऐलान हो चुका है. इस सर्विस को एंटरप्राइसेस के लिए जारी किया जाएगा. जियो की वेबसाइट के मुताबिक, जियो ब्रेन एक डिस्ट्रीब्यूटेड मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म होगा, जो नेटवर्क एज और सर्विस प्रोवाइडर क्लाउड को ट्रेन करने के साथ ही मशीन लर्निंग को अप्लाई कर सकेगा. 

यह भी पढ़ें: Jio के 3 सबसे सस्ते रिचार्ज, मिलेगी 28 दिन से 11 महीने तक की वैलिडिटी

जियो ने हाल में ही JioHotstar ऐप का ऐलान किया है, जिस पर यूजर्स को Jio Cinema और Disney+ Hotstar के कंटेंट मिलेंगे. कंपनी ने पिछले साल ही इस मर्जर का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद दोनों प्लेटफॉर्म्स को मर्ज कर दिया गया है. पिछले महीने ही कंपनी ने Disney+ Hotstar का नाम बदलकर JioHotstar कर दिया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement