Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ-साथ पोस्टपेड प्लान्स भी ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान्स आते हैं. ऐसा ही एक ऑफर फैमिली प्लान है, जो जियो पोस्टपेड यूजर्स को मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को कई तरह के फायदे मिलते हैं.
कॉल और डेटा के साथ यूजर्स को SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं, लेकिन इसकी खासियत इसका फैमिली प्लान होना है. आइए जानते हैं इस प्लान में आपको क्या-क्या मिलता है.
इस प्लान में यूजर्स तीन एडिशनल सिम कार्ड भी जोड़ सकते हैं. Jio Rs 999 Postpaid Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं. यह प्लान 100 SMS प्रतिदिन और 200GB के डेटा के साथ आता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 10 रुपये प्रति जीबी के रेट से डेटा मिलता रहेगा. इसकी वैलिडिटी बिलिंग साइकिल तक होती है.
जियो इस प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है. यूजर्स को एक साल के लिए Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही यूजर्स को JioTV, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड की भी सुविधा मिलेगी. यह प्लान 500GB तक के डेटा रोलओवर के साथ आता है.
इस प्लान में यूजर्स दो अतिरिक्त सिम कार्ड को साथ में जोड़ सकते हैं. यानी यह भी एक फैमिली पोस्टपेड प्लान है. इस प्लान की कीमत 799 रुपये है और इसकी वैलिडिटी बिलिंग साइकिल के लिए तक के लिए होगी. इस प्लान में यूजर्स को 150GB डेटा और 200GB तक डेटा रोलओवर मिलता है.
यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन का बेनिफिट्स मिलेगा. इस प्लान में भी यूजर्स को Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स Jio TV, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लास की सर्विसेस भी यूज कर सकते हैं.