scorecardresearch
 

फोन चलाना होगा महंगा, रिचार्ज की कीमतें बढ़ी, Jio और Airtel के नए प्लान्स की पूरी लिस्ट

Jio-Airtel New Plans List: अगले महीने से टेलीकॉम सर्विसेस यूज करना महंगा होने वाला है. Jio और Airtel ने अपने तमाम प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दोनों ही कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान्स की कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी. कंपनियों ने अपने प्लान्स को 27 परसेंट तक महंगा किया है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल.

Advertisement
X
Jio और Airtel के बढ़ाई अपने प्लान्स की कीमतें
Jio और Airtel के बढ़ाई अपने प्लान्स की कीमतें

Jio और Airtel दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जियो ने करीब ढाई साल बाद अपने रिचार्ज प्लान्स कीमतों में इजाफा किया है. जहां Airtel ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा किया है, वहीं जियो के प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बड़ी बढ़ोतरी की है. इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था, लेकिन इस बार पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया गया है. आइए जानते हैं इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे. 

Jio ने कितनी बढ़ाई कीमत?

जियो ने अपने प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी की है. इस मौके पर Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, 'नए प्लान्स की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है.'

यह भी पढ़ें: 5G spectrum: 11,340 करोड़ रुपये की लगी बोली, Bharti Airtel रही सबसे आगे

कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, 'Unlimited 5G सर्विस 2GB और उससे ऊपर वाले सभी प्लान्स में मिलेगी. नए प्लान्स की कीमत 3 जुलाई 2024 से लागू होगी. इन्हें सभी टचपॉइंट और चैनल्स से एक्सेस किया जा सकेगा.'

Advertisement
Jio Recharge Plan

Airtel के प्लान्स भी हुए महंगे 

Jio के साथ ही Airtel ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी का कहना है कि भारत में एक बेहतर टेलीकॉम बिजनेस चलाने के लिए कंपनी का ARPU 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए. ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर, कंज्यूमर्स से होने वाली औसत कमाई है. 

यह भी पढ़ें: क्या Jio ने यूजर्स से बोला 'झूठ'? प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बाद भी दिखेंगे Ads

Airtel Recharge Plan

कंपनी का कहना है कि उन्होंने प्लान्स की कीमतों में बढ़तोतरी को कम से कम रखने की कोशिश की है. एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतों में 70 पैसे प्रतिदिन से भी कम दर पर इजाफा किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement