जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी सस्ते महंगे कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. अगर आप Jio Postpaid यूजर हैं, तो कंपनी के एक बेहद खास ऑफर का बेनिफिट आपको मिल सकता है. हम बात कर रहे हैं, Jio Family Recharge प्लान की. यानी एक रिचार्ज में कई लोगों के फोन चल सकते हैं.
कंपनी इस तरह के कई प्लान्स ऑफर करती है. इसमें आपको दो यूजर्स से लेकर चार यूजर्स तक के लिए प्लान मिलता है. जियो के पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 399 रुपये से होती है, लेकिन फैमिली प्लान के लिए आपको कम से कम 599 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में मेन यूजर के अलावा एक अन्य यूजर का सिम एक्टिव रहेगा. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स.
आप इसे जियो का सबसे सस्ता फैमिली प्लान भी कह सकते हैं. इसमें यूजर्स को 100GB डेटा हर बिलिंग साइकिल के लिए मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 10 रुपये प्रति GB खर्च करना होगा. जियो प्लान में कंज्यूमर्स को 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है.
यानी आप अपने पूरे हुए डेटा को बाद में यूज कर सकते हैं. Jio प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS भी मिलते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा.
कंपनी इस रिचार्ज प्लान के साथ Netflix Mobile का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इसके अलावा यूजर्स को Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए मिलता है.
अगर आप तीन लोगों के लिए प्लान चाहते हैं, तो 799 रुपये वाला रिचार्ज चुन सकते हैं. इसमें 150GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसमें मेन यूजर एक साथ दो एडिशनल कंज्यूमर्स जुड़ सकते हैं.
जियो का ये प्लान अनलिमिडेट कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ आता है. इसमें भी यूजर्स को OTT प्लान्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. चार यूजर्स के लिए जियो का फैमिली प्लान 999 रुपये में आता है.