Jio के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मौजूद हैं. कंपनी अफोर्डेबल प्राइस पर आकर्षक प्लान ऑफर करती है. कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पोर्टफोलियो में क्रिकेट प्लान्स, 4G डेटा वाउचर, नो डेटा लिमिट और टॉप-अप समेत कई ऑप्शन्स मिलते हैं. जियो अपने कंज्यूमर्स को टॉप-अप वाउचर भी ऑफर करता है. इसके वाउचर्स की शुरुआत 10 रुपये से होती है. आइए जानते हैं 10 रुपये में जियो आपको क्या क्या देती है.
जियो भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है. अगर आप सबसे सस्ते रिचार्ज की बात करेंगे तो कंपनी 10 रुपये का टॉप-अप ऑफर करती है. 10 रुपये के अलावा कंपनी 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये का टॉप-अप देती है.
10 रुपये के टॉप-अप में आपको अनलिमिटेड वैलिडिटी के लिए 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा. इस टॉक टाइम का इस्तेमाल आप कॉलिंग, डेटा, एसएमएस किसी भी चीज में कर सकते हैं. इसके अलावा इसका यूज इंटरनेशनल सर्विस में भी किया जा सकता है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद सभी टॉप-अप प्लान्स अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आते हैं. यानी आपका टॉप टाइम बैलेंस एक्सपायर नहीं होगा. कंपनी 20 रुपये में 14.95 रुपये का टॉक टाइम देती है, जबकि सबसे महंगे टॉप-अप 1000 रुपये में 844. 46 रुपये का टॉक टाइम मिलता है.
हाल में ही जियो ने 259 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो डेटा, एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स के बेनिफिट के साथ आता है. यह कंपनी का एक महीने की वैलिडिटी वाला है. यूजर्स को इस प्लान में एक महीने के लिए 1.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे. साथ ही यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. कंपनी ने IPL को ध्यान में रखकर भी कुछ प्लान जारी किए हैं.