scorecardresearch
 

Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, डेटा के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, देख सकेंगे IPL 2022

Jio New Plan: जियो ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स जोड़े हैं, जबकि एक पुराने प्लान में भी बदलाव किया है. नए प्लान में जियो Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. आइए जानते हैं इन प्लान्स में क्या क्या मिलता है.

Advertisement
X
Jio Recharge Plan
Jio Recharge Plan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jio ने जारी किया 555 रुपये का रिचार्ज प्लान
  • यूजर्स को मिलेगा Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन
  • 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान में किया बदलाव

Jio ने चोरी-चुपके नया प्लान लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 555 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान जारी किया है, जो एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. साथ ही कंपनी ने एक मौजूदा प्लान में भी Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऐड कर दिया है. यानी जियो ने एक नया प्लान लॉन्च किया और एक प्लान में बदलाव किया है. कंपनी इन दोनों प्लान के साथ 499 रुपये का डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर कर रही है. जियो का 555 रुपये का रिचार्ज प्लान 55 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. आइए जानते हैं इन दोनों प्लान्स की डिटेल्स. 

Advertisement

Jio 555 Recharge Plan 

जियो के 555 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 55 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 55GB का डेटा दिया जा रहा है. साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. कंपनी ने इस प्लान को IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीक को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. 

Jio का 2,999 रुपये का रिचार्ज प्लान

कंपनी यह प्लान पहले से ऑफर कर रही थी, जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन जोड़ा गया है. इस प्लान में यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा मिलता है. इसमें कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है.

जियो ने इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन जोड़ा है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह ऑफर सीमित समय के लिए है. साथ ही कंज्यूमर्स को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हुई है और जियो अपने यूजर्स को Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है, जिस पर IPL लाइव स्ट्रीम होगा.

Advertisement

कंपनी 279 रुपये का रिचार्ज प्लान भी ऑफर कर रही है. हालांकि, यह प्लान चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है. इस प्लान की जानकारी जियो नोटिफिकेशन के जरिए दे रहा है. इसमें यूजर्स को 15GB डेटा के साथ एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक्सेस भी मिल रहा है. इन सभी प्लान्स में यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Advertisement
Advertisement