देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है. प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ कंपनी कुछ स्पेशल रिचार्ज प्लान्स भी ऑफर करती है, जो सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए होते हैं. यानी इन प्लान्स को आप सिर्फ जियो फोन में ही यूज कर सकते हैं, जिसका लाभ आपको सामान्य स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा. JioPhone यूजर्स को कई सार रिचार्ज प्लान मिलते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कुछ अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स.
Jio के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती प्लान 75 रुपये का आता है. इस प्लान में यूजर्स को 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. कंपनी इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली डेटा, कॉलिंग और SMS लाभ ऑफर करती है. यूजर्स को हर दिन 0.1GB डेटा यानी 100MB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 मैसेज पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं.
साथ ही यूजर्स को 200MB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से अनिलिटेड डेटा मिलता है. इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
100 रुपये से कम में कंपनी का एक और प्लान आता है. 91 रुपये के Jio Recharge Plan में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को 100MB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 SMS मिलते हैं. इसके अलावा यूजर्स को 200MB का एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है. यानी पूरी वैलिडिटी में यूजर्स को कुल 3GB डेटा मिलेगा.
साथ ही कंज्यूमर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मिलता है. कस्टमर्स को Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud और जियो सिक्योरिटी का फ्री मिलेगा. ध्यान दें कि ये दोनों ही प्लान्स Jio Phone यूजर्स के लिए हैं और सामान्य यूजर्स इनका फायदा नहीं उठा सकते हैं.