scorecardresearch
 

Jio के जबरदस्त प्लान, डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, जानिए कीमत

Jio Disney+ Hotstar Recharge Plan: जियो अपने कंज्यूमर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वाले रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. इन प्लान्स में यूजर्स को डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिल रहा है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की खास बातें.

Advertisement
X
Jio Recharge Plan
Jio Recharge Plan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jio कई प्लान्स में ऑफर करता है OTT सब्सक्रिप्शन
  • Disney Plus Hotstar का मिलेगा एक्सेस
  • डेटा और फ्री कॉल के साथ 100 SMS का भी उठा पाएंगा फायदा

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सारे प्री-पेड प्लान हैं, जो आकर्षक बेनिफिट्स के साथ आते हैं. कोरोना महामारी के आने के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन बढ़ा है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों ने कई ऐसे प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो ओटीटी बेनिफिट के साथ आते हैं. Jio के पोर्टफोलियो में भी कई ऐसे Recharge Plans मौजूद हैं.

Advertisement

अगर आप भी किसी ऐसे प्लान के तलाश में हैं, जिसमें आपको कॉल और डेटा बेनिफिट के साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी मिले, तो जियो के कई प्लान्स ट्राई कर सकते हैं. सस्ते डेली डेटा प्लान्स से लेकर लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स तक कंपनी कई तरह से रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. आइए जानते हैं ऐसे प्लान्स की डिटेल्स. 

Jio का 499 रुपये का प्लान

कंपनी के पोर्टफोलियो में तीन डेली डेटा प्लान हैं, जो Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इस लिस्ट में पहला प्लान 499 रुपये का है, जिसे हाल में ही जियो ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. यह एक शॉर्ट वैलिडिटी प्लान है, जो कई बेनिफिट्स के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा प्रतिदिन मिलता है. 

Advertisement

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा मिल रही है और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. नए यूजर्स को इस प्लान के साथ जियो प्राइम मेंबरशिप भी मिल रही है. इस प्लान में यूजर्स Disney+ Hotstar का एक साल सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं, जिसकी कीमत 499 रुपये है. Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलेगा. 

हर रोज मिलेगा 3GB डेटा

लिस्ट में दूसरा प्लान 601 रुपये का है. यह एक हैवी डेटा प्लान है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा मिलता है. इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दे रही है. इसमें यूजर्स को 6GB का एडिशनल डेटा मिलेगा. इस प्लान में भी यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही जियो सिनेमा, जियो टीवी और दूसरे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा OTT

आखिरी प्लान 799 रुपये का है, जिसमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. यह 666 रुपये के प्लान का रिवाइज्ड वर्जन है, जो नवंबर से पहले आता था. इस प्लान में यूजर्स को 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. ऐप में जियो सिनेमा, जियो टीवी और दूसरे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement