scorecardresearch
 

Jio 5G को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, जानें पूरे देश में कब से मिलने लगेगी सर्विस

Jio 5G का इंतजार देश में अगले साल खत्म हो जाएगा. इसको लेकर Reliance के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने Jio 5G डिप्लॉयमेंट को लेकर कहा कि इसे अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे यूजर्स को Jio 5G की सर्विस मिलने लगेगी.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी ने जियो 5G पर किया बड़ा ऐलान
मुकेश अंबानी ने जियो 5G पर किया बड़ा ऐलान

Reliance Jio ने अभी सेलेक्टेड शहरों में 5G की सर्विस को उपलब्ध करवाया है. लेकिन, नए साल से यूजर्स को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. Reliance Jio की 5G की सर्विस को लेकर Reliance के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ी घोषणा की है. 

Advertisement

कंपनी की फैमली डे सेलिब्रेशन के दौरान अंबानी ने अपनी टीम को Jio 5G नेटवर्क तेजी से उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बेस्ट 5G नेटवर्क का इंस्टॉलेशन दुनिया में सबसे तेज गति से हो रहा है. इसके लिए पूरी टीम को बधाई. 

उन्होंने कहा कि Jio 5G डिप्लॉयमेंट साल 2023 तक पूरा हो जाएगा. इसके लिए नंबर 1 पॉजिशन बरकरार रखने के लिए जियो टीम को धन्यावाद. उन्होंने आगे बताया कि Jio Platforms के अगला कदम डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइड करवाना है जिसको दूसरे मार्केट में एक्सपोर्ट किया जा सके. 

11 शहरों में लॉन्च की गई Jio 5G सर्विस

इससे पहले कंपनी Jio 5G सर्विस को 11 शहरों में लॉन्च किया था. नए साल से पहले इसकी सर्विस को लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नाशिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी में पेश किया गया.   

Advertisement

आपको बता दें कि अभी Jio 5G के लिए आपको सिम अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है. आप पुराने सिम के साथ ही 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं. 5G को लेकर कंपनी ने अभी प्लान्स भी नहीं पेश किए हैं. आप पुराने प्लान्स के साथ ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हालांकि, इसकी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए जियो वेलकम ऑफर दिया जा रहा है. इससे यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है. इसके लिए अलग से किसी रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी. इसकी स्पीड 4G से कई गुना तेज है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement