scorecardresearch
 

Jio की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च कर सकता है नए प्लान्स, जानिए क्या होगा खास

JioCinema Plan Price: जियो जल्द ही नए प्लान्स लॉन्च कर सकता है. हालांकि, ये प्लान्स खास जियो सिनेमा के लिए लॉन्च किए जा सकते हैं. कंपनी लगातार कुछ नया लाने को लेकर टीज कर रही है. खासकर ये टीजर JioCinema पर देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि जियो सिनेमा के लिए कंपनी नए प्लान्स को लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Jio लॉन्च कर सकता है नए प्लान्स.
Jio लॉन्च कर सकता है नए प्लान्स.

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही Jio Cinema के लिए खास प्लान्स को जोड़ा है. पहले जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन सभी प्लान्स के साथ फ्री मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे दो हिस्सों में नॉर्मल और प्रीमियम में बांट दिया है. 

Advertisement

जल्द ही कंपनी इसका एक नया प्लान लॉन्च कर सकती है, जिसे कुछ दिनों से टीज किया जा रहा है. जियो अभी प्रीमियम प्लान को 99 रुपये मंथली या 999 रुपये इयरली के कीमत पर ऑफर करता है. ब्रांड का नया Ad फ्री प्लान 25 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या होगा Jio के नए प्लान्स में खास?

Jio Cinema ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में किसी ऐड-फ्री प्लान की चर्चा तो नहीं है. पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें Ads की वजह से पड़ने वाले ख़लल की बातचीत की जा रही है. प्रीमियम प्लान के बाद भी आने वाले ऐड्स को रिमूव करने के लिए कंपनी नया प्लान लॉन्च कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Jio और Airtel दे सकते हैं तगड़ा झटका, काफी महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान्स- रिपोर्ट्स

Advertisement

हालांकि, जियो ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि जियो कई प्लान्स लॉन्च करेगा, जिसमें कुछ की कीमत मौजूदा जियो सिनेमा प्लान्स के कम हो सकती है. ये प्लान 4K स्ट्रीमिंग सपोर्ट और कंटेंट डाउनलोड के फीचर के साथ लॉन्च हो सकते हैं. 

प्रीमियम प्लान में क्या खास मिलता है?

बता दें कि JioCinema का प्रीमियम प्लान 999 रुपये की इयरली कीमत पर आता है. इस प्लान में यूजर्स को Game of Thrones, Euphoria और दूसरे HBO कंटेंट का एक्सेस मिलता है. इसके साथ ही कई फिल्मों का भी सिर्फ प्रीमियम प्लान में ही मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, फ्री मिल रहा Prime Video

प्रीमियम प्लान में यूजर्स को 4 डिवाइसेस का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा कंपनी 99 रुपये का बेसिक प्लान भी ऑफर करती है. इसमें भी यूजर्स 4 डिवाइसेस पर जियो सिनेमा को एक्सेस कर सकते हैं. वैसे तो इस पर कुछ कंटेंट्स फ्री भी हैं, लेकिन हाल में ही ऐप पर ये कंटेंट अप्रैल तक ही फ्री दिखा रहा है. 

कयास हैं कि नए प्लान्स की लॉन्च के साथ ही कंपनी दूसरे फ्री कंटेंट्स को भी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ जोड़ सकती है. इस प्लेटफॉर्म पर IPL भी स्ट्रीम हो रहा है. वैसे तो कंज्यूमर्स IPL को जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. इस पर ऐड्स भी आते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement