Jio देश में सबसे ज्यादा यूजर बेस वाली टेलीकॉम कंपनी है. इसके नेटवर्क पर डेटा की खपत में भारी बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार यानी 6 मई को कंपनी ने अपना रिजल्ट जारी किया है. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में जियो के नेटवर्क पर यूजर्स ने 91.4 अरब जीबी डेटा यूज किया है.
साल 2022 के शुरुआती तीन महीनों में यह आंकड़ा 24.6 अरब जीबी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछली तिमाही के मुकाबले यह 47.5 परसेंट अधिक है. कंपनी की मानें तो एक जियो यूजर ने औसतन हर महीने 19.7GB डेटा यूज किया है.
वहीं कॉलिंग की बात करें तो हर जियो यूजर ने प्रति महीने औसतन 968 मिनट बात की है. यानी लगभग 32 मिनट रोजाना. पिछले साल के मुकाबले जियो नेटवर्क वॉयस ट्रैफिक 17.9 परसेंट बढ़कर 4,51,000 करोड़ मिनट हो गया है.
दूसरी तरफ जियो फाइबर की बात करें, तो लॉन्च के 2 साल के भीतर ही Jio Fiber देश का सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर बन गया है. करीब 50 लाख घरों सहित जियोफाइबर ने 60 लाख से अधिक कैंपस को अपने नेटवर्क से जोड़ है. घरों में पिछले वित्त वर्ष जितने ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाए गए उनमें से दो तिहाई जियोफाइबर के थे.
कंपनी ने 5G लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए जियो ने 8 राज्यों में फील्ड ट्रायल किए हैं. इन टेस्ट में 1.5Gbps से अधिक स्पीड मिल रही है. एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) की बात करें तो जनवरी से मार्च 2022 की चौथी तिमाही में 167.6 रुपये रहा है. आखिरी तिमाही में रिलायंस जियो का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 24 परसेंट बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी ने स्टैंडअलोन रेवेन्यू में भी रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू मार्च 2022 में 20 परसेंट बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले मार्च 2021 में यह 17,358 करोड़ रुपये था.