Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी अलग-अलग सेगमेंट के लिए अलग-अलग रिचार्ज ऑफर करती है. कंपनी ने इन प्लान्स को विभिन्न कैटेगरी में लिस्ट किया है. ऐसी ही एक लिस्ट वैल्यू प्लान्स की है. वैसे तो एक वैल्यू फॉर मनी प्लान अलग-अलग यूजर्स के लिए अलग हो सकता है.
इसकी वजह यूजर की जरूरत है. खैर कंपनी ने ऐसे ही कुछ प्लान्स को अपनी वैल्यू लिस्ट में शामिल किया है. अगर आप एक लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं, तो वैल्यू लिस्ट में एक खास रिचार्ज प्लान है. इस प्लान को आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स क्या हैं.
Jio का ये प्लान 1559 रुपये का है, जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को लगभग 11 महीनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें कुल 24GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए दिया गया है. आपको 24GB ही हाई-स्पीड इस प्लान में मिलेगा. हालांकि, आप एडिशनल डेटा जरूर खरीद सकते हैं.
वहीं कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा दे रही है. ये प्लान 3600 SMS के साथ आता है. जो पूरी वैलिडिटी के लिए है. इसके साथ ही आपको एडिशनल बेनिफिट्स मिल रहा है. कंपनी Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस दे रही है. यूजर्स इस प्लान के साथ 5G डेटा के लिए एलिजिबिल होंगे.
इसके अलावा आपको 395 रुपये के एक अन्य रिचार्ज प्लान का भी ऑप्शन मिलता है. ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को कुल 6GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS का बेनिफिट भी दे रही है. इसमें आपको एडिशनल फायदे भी मिलेंगे.
कंपनी की वैल्यू लिस्ट में तीसरा प्लान 155 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को पूरे प्लान के लिए 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. दोनों ही प्लान्स Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud के साथ आते हैं.