scorecardresearch
 

क्या Jio बिगाड़ देगा Netflix और Amazon Prime का खेल? लॉन्च किया सबसे सस्ता OTT प्लान

JioCinema के नए प्लान्स लॉन्च हो गए हैं. कंपनी पिछले कुछ दिनों से इन प्लान्स को टीज कर रही थी. कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 29 रुपये का है. इस प्लान के लॉन्च होने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या जियो सिनेमा दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स का खेल बिगाड़ सकता है. जियो ने सस्ती सर्विसेस ऑफर करके टेलीकॉम सेक्टर में दूसरे ऑपरेटर्स से बढ़त हासिल की है. क्या ऐसा ही OTT सेगेमेंट में भी होगा.

Advertisement
X
JioCinema के प्लान्स की शुरुआत 29 रुपये से होती है.
JioCinema के प्लान्स की शुरुआत 29 रुपये से होती है.

JioCinema ने भारतीय बाजार में दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने अपने नए प्लान्स को लॉन्च किया है, जो JioCinema Premium एक्सेस के साथ आते हैं. इन प्लान्स की कीमत 29 रुपये से शुरू होती है. मुकेश अंबानी की कंपनी ने दूसरे प्लेटफॉर्म्स के लिए इस कीमत पर प्लान लॉन्च करके चुनौती खड़ी कर दी है. 

Advertisement

कई लोगों को लग रहा है कि जियो ने जिस तरह से टेलीकॉम मार्केट में उथल-पुथल मचाई थी, उसी तरह से OTT सेक्टर में ऐसा कर सकते हैं. क्या जियो के लिए ऐसा कर पाना संभव है? आइए जानते हैं JioCinema और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स के प्लान की डिटेल्स. 

JioCinema का प्लान 

जियो ने दो नए प्लान्स को लॉन्च किया है, जो मंथली वैलिडिटी के साथ आते हैं. कंपनी ने 29 रुपये और 89 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं. दोनों ही प्लान्स 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. वहीं 29 रुपये में आप JioCinema को सिर्फ एक डिवाइस पर एक्सेस कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, फ्री मिल रहा Prime Video 

वहीं 89 रुपये के प्लान में आप इसे चार डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 999 रुपये का प्लान भी ऑफर करती है. ये प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. 

Advertisement

Amazon Prime के प्लान्स 

Amazon Prime Videos के चार प्लान आते हैं. कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का है. ये एक महीने के लिए होता है. वहीं तीन महीने का प्लान 599 रुपये का है, जबकि ऐनुअल प्लान 1499 रुपये का है.

यह भी पढ़ें: Jio और Airtel दे सकते हैं तगड़ा झटका, काफी महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान्स- रिपोर्ट्स

कंपनी ने 799 रुपये का एक सस्ता प्लान भी लॉन्च किया है. ध्यान रहे कि Amazon Prime सब्सक्रिप्शन में आपको Prime Videos के साथ Prime Music, Amazon पर प्राइम शॉपिंग बेनिफिट्स और कई दूसरे फायदे मिलते हैं. 

Netflix का प्लान 

नेटफ्लिक्स के पोर्टफोलियो में चार प्लान्स मिलते हैं. कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है, जिसमें 480P के वीडियोज मिलते हैं. ये प्लान सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए है. वहीं बेसिक प्लान 199 रुपये का आता है, जिसमें HD क्वालिटी के कंटेंट्स को एक्सेस किया जा सकता है. 

लिस्ट में तीसरा प्लान 499 रुपये का है, जिसमें 1080P के वीडियोज देख सकते हैं. इस प्लान में आप दो डिवाइसेस पर एक ही Netflix अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. 

वहीं लिस्ट में सबसे महंगा प्लान 649 रुपये का है, जिसमें आप चार डिवाइसेस पर अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. ध्यान रहे कि नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयरिंग की सुविधा नहीं देता है. यानी आप अपने अकाउंट को हाउस होल्ड में ही इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या Jio ने यहां भी पलट देगा खेल? 

कई लोगों का सवाल है कि क्या Jio टेलीकॉम सेक्टर की तरह ही OTT सेगमेंट में भी बदलाव ला सकता है. हमें इसकी उम्मीद बहुत कम दिखती है. इसकी सबसे बड़ी वजह टेलीकॉम सेक्टर में एक जैसी सर्विसेस का मिलना है. यानी यहां पर सभी ऑपरेटर्स कॉलिंग, डेटा और SMS की सुविधा ही ऑफर करते हैं. 

वहीं OTT प्लेटफॉर्म्स की बात करें, तो सभी प्लेटफॉर्म्स पर आपको अलग-अलग कंटेंट मिलेंगे. यानी Netflix पर जो कंटेंट उपलब्ध है, उसे आप JioCinema पर नहीं देख सकते हैं. ऐसे में जियो के लिए टेलीकॉम सेक्टर की तरह यहां पर उलटफेर करना संभव नहीं है. हां, सस्ते प्लान्स की बदौलत कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स का बेस जरूर बढ़ा सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement