scorecardresearch
 

Jio ने लॉन्च किया नया डिवाइस, पुरानी कार में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर, सिर्फ इतने रुपये है कीमत

Jio GPS Tracker for Cars: जियो ने लेटेस्ट कार एक्सेसरीज को लॉन्च किया है, जो आपकी पुरानी कार में भी नए फीचर्स देगा. इसकी मदद से आप अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा आपको जियो फेंसिंग, कार थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट डिटेक्शन जैसे हाई-टेक फीचर मिलेंगे. इस प्रोडक्ट को इंस्टॉल करना भी बहुत आसान है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
JioMotive एक GPS ट्रैकर है
JioMotive एक GPS ट्रैकर है

Jio ने अपना नया प्रोडक्ट Jio Motive लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया और अफोर्डेबल कार एक्सेसरीज डिवाइस है. इस प्रोडक्ट का नाम JioMotive (2023) है और आप इसे अपनी कार से कनेक्ट कर सकते हैं. इसे कनेक्ट करने के लिए आपको OBD पोर्ट यूज करना होगा. ये एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है. 

Advertisement

इसे बहुत ही आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है. JioMotive की मदद से आपको पुरानी कार में 4G GPS ट्रैकर, रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, जियो और टाइम फेंसिंग समेत तमाम फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

JioMotive 2023 की कीमत और उपलब्धता 

जियो ने इस डिवाइस को 5000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है. इसका दाम 4,999 रुपये है. इसे आप Amazon और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस Jio.com पर भी उपलब्ध है. पहले साल के लिए जियो इस डिवाइस फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Jio के वैल्यू प्लान्स की लिस्ट, 336 दिन तक की वैलिडिटी, 155 रुपये से शुरू है कीमत

इसके बाद यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. JioMotive का एक साल का सब्सक्रिप्शन 599 रुपये का है. ये डिवाइस 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसलिए आपको हर साल इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

आसान भाषा में कहें तो ये एक GPS ट्रैकर है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी कार में कर सकते हैं. वैसे तो नए जमाने की गाड़ियों में ये फीचर पहले से मौजूद हैं, लेकिन बहुत सी पुरानी कार्स में आपको ये ऑप्शन्स नहीं मिलते हैं. ये एक Plug-n-Play डिवाइस है. यानी आपको इसे सिर्फ कार के OBD पोर्ट से कनेक्ट करना है और काम हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- क्या है Jio Space Fiber? आकाश अंबानी ने PM मोदी को दिखाया अंतरिक्ष से इंटरनेट का डेमो

इस पर आपको रियल टाइम वीकल ट्रैकिंग का फीचर मिलता है. इसके लिए आपको Jio Things App यूज करना होगा. इस डिवाइस में Geo Fencing और Time Fencing की सुविधा मिलती है. यूजर्स अपनी मर्जी से किसी भी साइज और शेप की फेंसिंग क्रिएट कर सकते हैं. 

ध्यान रहे कि ये डिवाइस सिर्फ जियो सिम के साथ ही काम करता है. आपको इसके लिए एडिशनल सिम खरीदने की जरूरत नहीं है. आपका प्राइमरी जियो प्लान ही JioMotive प्लान में एक्सटेंड हो जाएगा. इस डिवाइस को इंस्टॉल करने के बाद आप ड्राइवर के कार चलाने के तरीके को भी मॉनिटर कर सकते हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement