scorecardresearch
 

Jio लॉन्च कर सकता है सबसे सस्ता 5G Phone, सामने आए फीचर्स और कीमत

JioPhone 5G अगस्त महीने के आखिर तक भारत में लॉन्च हो सकता है. यह सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा. इसमें 4GB Ram समेत कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं. ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसकी डिस्प्ले, स्टोरेज और कैमरा डिटेल्स के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
JioPhone 5G इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकता है लॉन्च.
JioPhone 5G इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकता है लॉन्च.

Reliance अपने 46वें Annual General Meeting का आयोजन 28 अगस्त 2023 को करने जा रहा है. रिलायंस के चेयरमैन इस दिन कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. इसमें वे भविष्य में आने वाले JioPhone 5G और Jio 5G plans से भी पर्दा उठा सकते हैं. JioPhone 5G के बारे में पहले भी संकेत आ चुके हैं, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसके फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है. 

Advertisement

JioPhone 5G के बारे में पहले जानकारी सामने आ चुकी है कि वह एक Ultra-affordable डिवाइस होगा. हालांकि अभी तक अंबानी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है और ना ही इसके प्राइस सेगमेंट के बारे में जिक्र किया है. 

JioPhone 5G की संभावित कीमत 

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि यह फोन 8-10 हजार रुपये के बीच दस्तक दे सकता है. वहीं रिपोर्ट्स में बताया है कि यह 15 हजार रुपये से कम कीमत में दस्तक देगा, जिसमें रेडमी, रियलमी, सैमसंग समेत कई ब्रांड से पहले से मौजूद हैं. 

JioPhone 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

JioPhone 5G को पहले ही Geekbench वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है, जिसका मॉडल नंबर Jio LS1654QB5 है. इस लिस्टिंग में न्यू JioPhone के बेस वेरिएंट की जानकारी मिलती है और इसमें 4GB RAM मिलती है. अंबानी पहले ही कंफर्म कर चुके हैं कि Qualcomm के साथ पार्टरनशिप की जा चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि जियो के इस अपकमिंग फोन में Snapdragon chipset देखने को मिल सकती है. यह प्रोसेसर Snapdragon 480+ हो सकता है. 

Advertisement

JioPhone 5G का डिस्प्ले

रिलायंस जियो के इस अपकमिंग 5G फोन में 6.5 inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा, जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस में मदद करता है. यह फोन Android 13 OS पर काम कर सकता है. 

JioPhone 5G का संभावित कैमरा सेटअप 

JioPhone 5G में बैक पैनल पर 13MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-megapixel का कैमरा सेंसर मिल सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जिसे चार्ज करने के लिए 18W का चार्जिंग मिल सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement