JioPhone 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. पिछले साल रिलायंस जियो ने JioPhone Next लॉन्च किया था. रिपोर्ट के मुताबिक अब JioPhone 5G लाने की तैयारी चल रही है.
बताया जा रहा है कि JioPhone 5G कई अलग अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. फोन का डिजाइन सहित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स JioPhone Next से बेहतर होंगे. कीमत भी जाहिर है उससे ज्यादा होगी.
AndroidCentral की रिपोर्ट के मुताबिक JioPhone 5G की कीमत भारत में 9000 रुपये से 12000 रुपये के अंदर हो सकती है. हालांकि इसके साथ जियो फाइनांसिंग ऑप्शन्स ला कर इसे और कम में ही पेश कर दे.
JioPhone NEXT को जिस तरह से कंपनी EMI पर बेचना शुरू किया है जिसमें जियो के प्लान्स भी होते हैं. इसी तरह की स्कीम JioPhone 5G के साथ भी लाई जा सकती है. सवाल ये है कि इस स्मार्टफोन में क्या खास होगा?
Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक JioPhone 5G में Android 11 Go Edition दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.5 इंच की होगी. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट दिया जाएगा. इसके साथ 4GB रैम होगा और दो या तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ इसे पेश किया जा सकता है.
JioPhone 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है जो मैक्रो लेंस होगा. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक JioPhone 5G में 32 GB की स्टोरेज के साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट होगा और इसकी बैटरी 5,000mAh की होगी.
JioPhone Next में Android बेस्ड Jio का अपना कस्टम ओएस दिया गया है. इस फोन में भी जियो के लॉन्चर दिए जा सकते हैं. हालांकि यूजर इंटरफेस का बेस एंड्रॉयड ही होगा.
फिलहाल रिलायंस जियो की तरफ से JioPhone 5G के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि टेलीकॉम कंपनियां इस साल के आखिर तक 5G सर्विस लॉन्च कर सकती हैं और ऐसे में ये फोन रिलायंस जियो के लिए गेम चेंजर का काम कर सकता है.