scorecardresearch
 

JioPhone Next की कीमत क्या होगी? अब तक ये जानकारियां आईं सामने

JioPhone Next का ऐलान कंपनी पहले ही कर चुकी है. लेकिन अब तक इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. हाल ही में इस फोन की कुछ डिटेल्स लीक हुईं थीं.

Advertisement
X
JioPhone
JioPhone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JioPhone Next की कीमत 3500 रुपये हो सकती है.
  • JioPhone Next को दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया जा सकता है.

JioPhone Next से जुड़ी कई जानकारियां पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर लीक हो रही हैं. अब तक इसकी लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन्स और इसकी खासियतों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है. 

Advertisement

अब तक जो भी जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक JioPhone Next में Android 11 Go एडिशन दिया जाएगा. इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिल सकती है और इसे कंपनी दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है. 

रिपोर्ट के मुताबिक इस JioPhone Next को लगभग 3500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. टिप्स्टर के मुताबिक इसकी बिक्री भारत में 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि ये गूगल के साथ मिल कर तैयार किया गया स्मार्टफोन होगा. 

JioPhone Next में Qualcomm QM215 चिपसेट दिया जा सकता है. इसे 2GB रैम और 3GB रैम वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है. इंटर्नल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB और 32GB का ऑप्शन दिया जा सकता है. 

JioPhone Next में दिए जाने वाले संभावित कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. 

Advertisement

JioPhone Next 4G VoLTE सपोर्ट करेगा और इस स्मार्टफोन 2,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. 

इस स्मार्टफोन में गूगल के कुछ प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स भी दिए जाएंगे. इनमें गूगल कैमरा गो, डुओ जैसे ऐप्स होंगे. इसके अलावा जाहिर है इसमें रिलायंस जियो के तमाम ऐप्स भी शामिल होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement