scorecardresearch
 

JioPhone Prima 4G लॉन्च, Nokia और Samsung के फोन से होगा मुकाबला, ये है कीमत और फीचर्स

Reliance Jio ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम JioPhone Prima 4G है. इस फोन को रिलायंस की ईकॉमर्स वेबसाइट Jiomart पर लिस्टेड किया है. JioPhone Prima 4G को 2,599 रुपये में पेश किया है, जबकि इस प्राइस सेगमेंट में Nokia, Samsung और itel ब्रांड के कई फोन मौजूद हैं. आइए इन सभी फोन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
JioPhone Prima 4G की 2599 रुपये है कीमत.
JioPhone Prima 4G की 2599 रुपये है कीमत.

Reliance Jio ने नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम JioPhone Prima 4G है. कंपनी ने इस हैंडसेट को Indian Mobile Congress 2023 (IMC) के दौरान शोकेश किया था और अब यह रिलायंस की ईकॉमर्स वेबसाइट Jiomart पर लिस्टेड है. JioPhone Prima 4G की कीमत, फीचर्स और इसके प्राइस सेगमेंट आने वाले दूसरे हैंडसेट के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

JioPhone Prima 4G की कीमत 2,599 रुपये है, जो Jiomart पर लिस्टेड है. इस मोबाइल में  WhatsApp और YouTube जैसे सोशल ऐप्स का यूज कर पाएंगे.  यह एक सिंगल सिम फोन है. इस फोन में Jio नेटवर्क की  सिम ही इस्तेमाल कर पाएंगे. बताते चलें कि JioPhone के रिचार्ज प्लान अलग हैं. 

ये भी पढ़ेंः नया JioPhone भारत में लॉन्च, चला सकेंगे WhatsApp और YouTube, ये है कीमत

JioPhone Prima 4G के फीचर्स 

JioPhone Prima 4G में 2.4 Inch का TFT डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 320x240 पिक्सल है. इस हैंडसेट में 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 512MP की रैम दी है और माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 1800mAh की बैटरी दी है. 

इस प्राइस सेगमेंट में कई और फीचर फोन 

JioPhone Prima 4G को 2599 रुपये में लॉन्च किया है. इस प्राइस सेगमेंट में आने वाला यह कोई इकलौता फोन नहीं है. नोकिया, सैमसंग समेत कई ब्रांड हैं, आइए इन हैंडसेट की कीमत, फीचर्स के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Jio के वैल्यू प्लान्स की लिस्ट, 336 दिन तक की वैलिडिटी, 155 रुपये से शुरू है कीमत

Nokia 106 4G में है इनबिल्ट UPI फीचर 

Nokia 106 4G को Amazon.in पर 2149 रुपये में लिस्टेड किया है. यह एक डुअल सिम फोन है. इसमें UPI Payment का ऑप्शन है. इसमें MP3 Player, लॉन्ग लास्टिंग बैटरी FM रेडियो जैसे ऑप्शन मिलेंगे.Nokia 106 4G में IPS LCD डिस्प्ले दिया है. Nokia 106 4G में कंपनी ने 1450mAh की बैटरी दी है.Nokia 106 चारकोल और ब्लू कलर में आता है.

Nokia 150 में है प्रीमियम लुक 

फीचर फोन में प्रीमियम डिजाइन वाला हैंडसेट खरीदना चाहते हैं, तो Nokia 150 एक अच्छा साबित हो सकता है. इसकी कीमत 2649 रुपये है. यह एक डु्अल सिम फोन है. इसमें VGA कैमरा का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ Flash Light भी दी है. नोकिया के इस मोबाइल में 2.4 Inch का डिस्प्ले दिया है. कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में पूरे एक सप्ताह का बैकअप दे सकती है. 

Samsung का फीचर फोन 

SAMSUNG GURU MUSIC 2 एक फीचर फोन है. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह फोन 2349 रुपये में लिस्टेड है.सैमसंग का यह फोन कुल चार वेरिएंट में लिस्टेड है, जो ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और व्हाइट हैं. इस फोन में 2 Inch का QVGA डिस्प्ले दिया है. इसमें कैमरा नहीं है. यह फोन 800mAh की बैटरी के साथ आता है. 

Advertisement

itel का फीचर फोन 

itel Magic X Pro 4G एक डु्अल सिम फोन है. इसमें Dual 4G VoLTE, हॉटस्पॉट, 2500mAh की बैटरी, 0.3MP का रियर कैमरा दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन 2599 रुपये में लिस्टेड है. Wifi हॉटस्पॉट की मदद से यूजर्स दूसरे डिवाइस के साथ भी डेटा शेयर कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement