scorecardresearch
 

Joker Virus फिर से हुआ ऐक्टिव, अपने फोन से तुरंत हटाएं ये ऐप, एंड्रॉयड यूजर्स पर असर!

Joker Malware एक बार फिर से ऐक्टिव हुआ है. इस बार प्ले स्टोर पर Color Messege नाम के ऐप को इस मैलवेयर से इंफेक्ट किया गया है ताकि यूजर्स का अकाउंट खाली किया जा सके!

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 लाख से ज्यादा बार किया गया है ये ऐप डाउनलोड
  • जोकर वायरस का खतरा एक बार फिर से

Joker वायरस पिछले कई सालों से रूक रूक कर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खतरा बनता आया है. एक बार फिर से जोकर मैलवेयर प्ले स्टोर के कई ऐप्स को इंफेक्ट कर रहा है. 

Advertisement

अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो आप अपने फोन को तुरंत चेक करें. क्योंकि जोकर मैलवेयर न सिर्फ आपका डेटा, बल्कि पैसे भी उड़ा सकता है.  

रिपोर्ट के मुताबिक ये जोकर मैलवेयर एक ऐप में पाया गया है जिसे लगभग 5 लाख बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. यानी कई लाख एंड्रॉयड यूजर्स जोकर वायरस से प्रभावित हो सकते हैं. 

गूगल प्ले स्टोर पर कलर मैसेज नाम का ऐप है जो जोकर मैलवेयर से इंफेक्टेड है. ये ऐप दावा करता है कि एसएमस के टेक्स्ट को दिलचस्प बना देगा और इसमें कई इमोजीज भी दी गई हैं. 

मोबाइल सिक्योरिटी सल्यूशन कंपनी Pradeo ने पाया है कि ये ऐप दरअसल लोगों को फन एंड ब्यूटिफुल मैसेजिंग एक्सपीरिएंस दिलाने के नाम पर उनके डिवाइस को जोकर मैलवेयर से इंफेक्ट कर रहा है. 

Advertisement

इस सिक्योरिटी फर्म ने Joker मैलवेयर को फ्लीसवेयर की कैटिगरी में रखा है. फ्लीसवेयर दरअसल एक मैलवेयर का ही टाइप है जिसके तहत मोबाइल ऐप को हिडेन सब्सक्रिप्शन फीस के साथ तैयार किया जाता है. ऐसे में सब्सक्रिप्शन के नाम पर ये यूजर्स के अकाउंट से धीरे धीरे करके काफी पैसे उड़ा लेते हैं. 

इस नए ऐप में दिया गया फ्लीसवेयर यूजर्स को किसी पेड सर्विस पर क्लिक करने के लिए मजबूर करता है. ऐसे में यूजर्स न चाह कर भी प्रीमियम सर्विस को सब्सक्राइब कर लेते हैं और ऐसे में अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. 
 
Color Messege ऐप भी इसी तरह से काम कर रहा है. हैरानी की बात ये है कि जोकर मैलवेयर का पता लगने के बाद भी ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर करीब साल भर मौजूद रहा.

अगर आपने भी कलर मैसेज ऐप अपने स्मार्टफोन में रखा है तो आप इसे तुरंत अपने फोन से हटा दें. चूंकि इस ऐप को लाखों बार डाउनलोड किया गया है, इसलिए मुमकिन है आपमें से भी कुछ इस ऐप को यूज करते होंगे. 

ऐप हटाना ही काफी नहीं है, क्योंकि अगर इस ऐप ने आपसे सब्सक्रिप्शन सर्विस एक्टिव करवाया है तो आपको उसे भी कैंसिल करना होगा. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर ओपन करके सब्सक्रिप्शन मेन्यू पर जाएं. यहां चेक करें कि जो भी सब्सक्रिप्शन आप ने ली है वो ठीक है. अगर संदेह तो तुरंत सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दें. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement