scorecardresearch
 

Karbonn के नए स्मार्ट, नॉन-स्मार्ट TV मॉडल्स भारत में लॉन्च, कीमत 7,990 रुपये से शुरू

घरेलू ब्रांड Karbonn ने स्मार्ट TV सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी ने इस सेगमेंट में वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपनी ऑफलाइन बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए रिलायंस डिजिटल के साथ साझेदारी भी की है.

Advertisement
X
Karbonn Smart TV
Karbonn Smart TV
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घरेलू ब्रांड Karbonn ने स्मार्ट TV सेगमेंट में कदम रखा है
  • कंपनी ने इस सेगमेंट में वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं

घरेलू ब्रांड Karbonn ने स्मार्ट TV सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी ने इस सेगमेंट में वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपनी ऑफलाइन बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए रिलायंस डिजिटल के साथ साझेदारी भी की है. कंपनी ने अगले 2 साल में मौजूदा पोर्टफोलियो को 5 मॉडल से बढ़ाकर 15 मॉडल करने का लक्ष्य भी रखा है.

Advertisement

Karbonn के नए TV मॉडल्स की शुरुआती कीमत 7,990 रुपये रखी गई है. कंपनी ने स्मार्ट LED TV रेंज में तीन मॉडल्स- KJW39SKHD, KJW32SKHD और KJWY32SKHD और LED TV रेंज में दो मॉडल्स- KJW24NSHD और KJW32NSHD को पेश किया है. नए मॉडल्स की सेल शुरू कर दी गई है. इन्हें रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है. यहां इन पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

स्मार्ट टीवी मॉडल्स कीमत की बात करें तो Karbonn 98 cm (39 inch) HD Ready Smart LED TV (KJW39SKHD) को रिलायंस डिजिटल पर 16,990 रुपये में और Karbonn 80 cm (32 inch) HD Ready Smart LED TV (KJW32SKHD) को 10,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं, KJWY32SKHD फिलहाल लिस्टेड नहीं है.

वहीं, नॉन-स्मार्ट TV मॉडल्स की बात करें तो Karbonn 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV, Millenium Series KJW24NSHD की कीमत 7,990 रुपये और Karbonn 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV, Millenium Series KJW32NSHD की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement

स्मार्ट TV मॉडल्स में बेजललेस डिजाइन, बिल्ट-इन ऐप स्टोर और HD डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, LED TV मॉडल्स में HD डिस्प्ले और 20W साउंड आउटपुट के साथ स्पीकर्स दिए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement