Xiaomi India ने अपने नए ब्रांड एंबेसडर का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने Katrin Kaif को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है. ये पहला मौका नहीं है, जब Xiaomi India और कटरीना कैफ एक साथ आए हैं. कटरीना पहले भी लंबे समय तक शाओमी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं.
अपनी नई पारी में कटरीना Xiaomi के स्मार्टफोन, टीवी और टैबलेट की एंबेसडर रहेंगी. शाओमी ने भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी ने 2014 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी. Xiaomi अपने ग्राहकों के साथ कनेक्शन को मजबूत करने पर काम कर रही है.
इस ऐलान के मौके पर Xiaomi India के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा, 'अब जब हमने भारतीय बाजार में इनोवेशन का एक दशक पूरा कर लिया है, कटरीना कैफ को वापस Xiaomi परिवार में जोड़ना एक परफेक्ट जश्न जैसा लग रहा है. Xiaomi और कटरीना दोनों की ही यूनिक ऐबिलिटी है, जिससे वे लाखों लोगों से जुड़े हैं. हम दोनों साथ में मिलकर सभी के लिए नए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी लाएंगे.'
यह भी पढ़ें: Redmi Pad Pro 5G Review: दमदार टैबलेट, लेकिन एक्सेसरीज ने खराब किया एक्सपीरियंस
वहीं इस मौके पर कटरीना कैफ ने कहा, 'मैं शाओमी के साथ वापसी करते हुए उत्साहित हूं. खासकर उस मौके पर जब कंपनी भारत में 10 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. मैं शाओमी को रिप्रजेंट करने के लिए तैयार हूं और फैंस के साथ शाओमी के इनोवेशन की दुनिया में मिलने के लिए उत्साहित हूं.'
इससे पहले शाओमी ने कटरीना कैफ को अपनी Y सीरीज के लिए साइन किया था. कंपनी ने साल 2017 में Redmi Y-सीरीज को लॉन्च किया था. ब्रांड के साथ कटरीना की वापसी 7 साल बाद हुई है. अब देखना होगा कंपनी क्या कुछ नया भारतीय बाजार में लॉन्च करती है.
यह भी पढ़ें: Redmi Watch 5 Active Review: कम बजट में भरोसेमंद साथी, कई दिनों तक चलती है बैटरी
हाल में ही Xiaomi ने Redmi Watch 5 Active को लॉन्च किया है, जो 3 हजार रुपये से कम बजट में आती है. इस वॉच में बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि आप सिंगल चार्ज में इसे 18 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ब्लटूथ कॉलिंग, Alexa सपोर्ट, 200 वॉच फेस और जरूरी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं.