scorecardresearch
 

'हेलो, मैं RBI से बोल रहा हूं...' बुजुर्ग महिला को ऐसे लगाया 72 लाख का चूना

साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम एक बुजुर्ग महिला है और उसे बड़ी ही चालाकी के साथ 72 लाख रुपये का चूना लगाया है. महिला को पता ही नहीं चला कि साइबर ठगों ने कब उनकी बैंक अकाउंट से ये रुपये उड़ा लिए. महिला ने इसको लेकर कंप्लेंट दर्ज कराई. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
बुजुर्ग महिला को ऐसे लगाया 72 लाख का चूना. (Photo:AI)
बुजुर्ग महिला को ऐसे लगाया 72 लाख का चूना. (Photo:AI)

केरल की 72 साल की बुजुर्ग महिला अचनाक साइबर ठगी का शिकार हो गईं. साइबर ठगों ने विक्टिम बुजुर्ग महिला को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया और उनके बैंक अकाउंट से 72 लाख रुपये उड़ा लिए.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बताया कि 23 अगस्त को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान एक RBI ऑफिसर के रूप में बताई. इसके बाद आरोपी ने महिला को बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है. इसके बाद तुरंत उनका ध्यान गया और उन्होंने उसे अनब्लॉक करने की बात कही.

इसके बाद महिला के पास एक अन्य कॉल आई, दूसरे कॉलर ने खुद की पहचान CBI ऑफिसर के रूप में बताई, जो असल में एक साइबर ठग था. 

यह भी पढ़ें: Instagram का दोस्त निकला साइबर ठग, महिला को ऐसे लगाया 4.8 लाख का चूना

महिला को डराया और धमकाया 

फेक CBI ऑफिसर ने महिला को बताया कि उनके खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज है. इसके अलावा भी उन पर कई फेक आरोप लगाए गए. इसके बाद महिला घबरा गई. 

Advertisement

बुजुर्ग महिला को किया 'डिजिटल अरेस्ट '

इस तरह के अन्य केस में फ्रॉड को डिजिटली अरेस्ट किया जाता है. इसमें महिला को कहा कि वह अपने आप ऑनलाइन रखें और कॉल पर ही रहें. इसके बाद महिला से कुछ सवाल किए और कहा कि मामले की जांच जारी है. इसके साथ ही महिला को फेक डॉक्यूमेंट दिखाकर गिरफ्तारी का डर दिखाया गया. 

बुजुर्ग महिला से ऐसे मांगी बैंक डिटेल्स 

इस फेक जांच के दौरान महिला से चोरी-छिपे उसकी बैंक डिटेल्स आदि को ले लिया गया. ये डिटेल्स मांगते हुए महिला को बताया कि यह बहुत ही जरूरी है, नहीं तो आपको गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद महिला ने घबराकर अपने बैंक की डिटेल्स सौंप दी और फिर आखिर में उसके बैंक अकाउंट से रुपये 72 लाख रुपये उड़ा लिए गए.

यह भी पढ़ें: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, गुरुग्राम में बैठकर विदेशियों को लगा रहे थे चूना

कैसे रखें साइबर फ्रॉड से सेफ? 

साइबर फ्रॉड से खुद को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान कॉल्स या मैसेज पर आंख बंद करके यकीन ना करें. इसके बाद किसी को भी बैंक डिटेल्स और भूलकर भी बैंक से आने वाले OTP को शेयर ना करें. ना ही अनजान मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक ना करें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement