scorecardresearch
 

Apple के फोटोग्राफी चैलेंज का विनर बना ये भारतीय, फोटो देख रह जाएंगे दंग

Apple ने एक भारतीय इंजीनियर को इनाम दिया है. ये इनाम फोटोग्राफी चैलेंज जीतने के लिए दिया है. Apple ने Shot on iPhone मैक्रो फोटोग्राफी चैलेंज के लिए इस साल एंट्री शुरू की थी.

Advertisement
X
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐपल के आईफोन मैक्रो फोटोग्राफी के विनर Prajwal
  • 13 Pro या 13 Pro Max के मैक्रो लेंस से फोटो क्लिक करना था

Apple ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित इंजीनियर को इनाम दिया है. उन्होंने Apple के Shot on iPhone मैक्रो फोटोग्राफी चैलेंज को जीता है. वो Apple के Shot on iPhone मैक्रो फोटोग्राफी चैलेंज के टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

Apple ने Shot on iPhone मैक्रो फोटोग्राफी चैलेंज के लिए 25 जनवरी 2022 से एंट्री को एक्सपेप्ट करना शुरू कर दिया था. इसमें 16 फरवरी 2022 तक एंट्री एक्सेप्ट कर दिया था. इस चैलेंज में कोल्हापुर के Prajwal Chougule ने 9 और विनर्स के साथ अपनी जगह बनाई. 

ये भी पढ़ें:- Vivo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold में क्या है खास? सैमसंग को मिलेगी टक्कर?

बाकी के विनर्स दूसरे देश जैसे चीन, हंगरी, इटली, स्पेन, थाइलैंड और अमेरिका से हैं. Prajwal Chougule के विनिंग पिक्चर को ऐपल की ऑफिशयल वेबसाइट पर फीचर किया जाएगा. इसके अलावा इस फोटो को ऐपल के इंस्टाग्राम हैंडल और सेलेक्टेड शहरों के बिलबोर्ड्स पर दिखाया जाएगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by apple (@apple)

इन फोटो विनर्स के देश में भी फीचर किया जाएगा. इस फोटोग्राफी में iPhone 13 Pro Max के मैक्रो कैमरा सेंसर को हाइलाइट करना था. Apple के इस चैलेंज में फोटोग्राफर्स को iPhone 13 Pro या iPhone 13 Pro Max के मैक्रो लेंस से फोटो क्लिक करना था. 

Advertisement
इस फोटो को ही किया गया क्लिक
इस फोटो को ही Prajwal Chougule ने किया था क्लिक

Prajwal Chougule ने अपने iPhone 13 प्रो के मैक्रो लेंस का यूज करके एक मकड़ी के जाले पर ओस की बूंदों को क्लिक किया था. ये ओस की बूँदें मोतियों की तरह लग रही थी. उन्होंने इसको लेकर कहा कि वो नेचर लवर है और सुबह वॉक पर जाना पसंद करते हैं. 

इस दौरान उन्हें मकड़ी का जाल दिखाई दिया और उन्होंने ये फोटो अपने iPhone 13 Pro से क्लिक कर लिया. इस कॉन्टैस्ट को एक्सपर्ट्स जज के इंटरनेशन जजों ने जज किया था. 

ये भी पढ़ें:-

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement