scorecardresearch
 

अब हर कोई करेगा स्पेशल फील! Koo पर केवल 30 सेकंड में हो जाइए 'Verified', जानिए तरीका

Koo पर एक नया फीचर जारी किया गया है. इससे आम यूजर्स को भी टिक दिया जाएगा. Koo पर आम यूजर्स आधार कार्ड के जरिए अपने आपको वेरिफाई करके ग्रीन टिक ले सकते हैं.

Advertisement
X
Koo
Koo
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Koo पर आया नया सेल्फ वेरिफिकेशन फीचर
  • 30 सेकंड में ही होगा वेरिफिकेशन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo ने एक नया फीचर शुरू किया है. इसे कंपनी ने सेल्फ वेरिफिकेशन नाम दिया है. इससे आम यूजर्स भी अपने आपको Aadhaar ID के जरिए प्लेटफॉर्म पर वेरिफाई कर सकते हैं. ये यूजर्स के ऊपर है वो इस फीचर का यूज करें या ना करें.

Advertisement

 जो Koo यूजर्स इस फीचर का यूज करते हैं उन्हें उनके नाम के आगे ग्रीन टिक मिलेगा. आपको बता दें कि Koo पर लोकप्रिय लोगों को येलो टिक दिया जाता है जिसका वेरिफिकेशन अलग होता है. Koo ऐप के को-फाउंडर ने इस फीचर को जारी करते हुए कहा कि कई यूजर्स अपने अकाउंट को वेरिफाई करवाना चाहते हैं.

लेकिन, ऐसा नहीं हो पाता था. केवल VIP यूजर्स को ही वेरिफाई किया जाता था. इस वजह से हमने इस फीचर को जारी किया. इससे सभी अपनी पहचान को साबित कर सकते हैं. Koo ने बताया कोई भी यूजर इस फीचर की मदद से अपने आप को वेरिफाई कर सकता है. 

ये भी पढ़ें:- Metaverse में होगा म्यूजिक कॉन्सर्ट, देखने पर मिलेंगे दो Music NFTs, भारत में पहली बार होगा ऐसा

Koo ने बताया कि यूजर को इसके लिए अप्लाई करने के लिए केवल प्रोफाइल के आगे मौजूद Self-Verify पर टिक करना होगा. इसके बाद यूजर को आधार आईडी डिटेल्स को भरना होगा. फिर उनके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. 

Advertisement

इसके बाद Koo यूजर का अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा. यानी यूजर के नाम के आगे ग्रीन टिक आ जाएगा. सभी के प्रोफाइल के आगे Self-Verify बटन दिखेगा. यूजर को बस इस पर क्लिक करना है. ये प्रोसेस केवल 30 सेकंड का ही समय लेता है. 

कंपनी ने दावा किया है कि वो यूजर्स के Aadhaar डेटा को स्टोर नहीं करेगा और इसके लिए वो केवल थर्ड पार्टी ऑथेंटिकेटर का यूज करेगी. इस फीचर को फिलहाल बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी ने ये भी कहा है कि अभी तक 5000 लोगों ने सेल्फ-वेरिफिकेशन के लिए साइनअप किया है.

Advertisement
Advertisement