scorecardresearch
 

चीनी हैकर्स की अमेरिका में सेंध, Salt Typhoon ने चुराई लोगों की कॉल डिटेल्स

अमेरिका में चीनी हैकर ग्रुप Salt Typhoon ने बड़ी चोरी की है. इस ग्रुप ने लोगों के फोन कॉल्स का मेटा डेटा चुराया है. यानी किसने, किससे, कब और कहां बात की है, ये सारा डेटा उनके हाथ लग गया है. इसके लिए हैकर्स ने तमाम बड़ी अमेरिकी टेलीकॉम कंपनियों को निशाना बनाया है. हालांकि, ये अभी साफ नहीं है इसका असर कितने लोगों पर पड़ा है.

Advertisement
X
अमेरिका में Salt Typhoon ने की बड़ी चोरी (AI Generated Image)
अमेरिका में Salt Typhoon ने की बड़ी चोरी (AI Generated Image)

बड़ी संख्या में अमेरिकियों का मेटा डेटा एक चीनी हैकिंग ग्रुप Salt Typhoon ने चुराया है. रिपोर्ट्स की मानें तो साइबर जासूसी के इस मामले के खिलाफ अमेरिकी प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि इस हैकिंग ग्रुप ने अमेरिका के महत्वपूर्ण टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है. 

Advertisement

इस हफ्ते बुधवार को अमेरिकी अधिकारियों ने Salt Typhoon की इस सेंधमारी की जानकारी दी है. अधिकारियों ने ये साफ नहीं किया है इसका असर कितने अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है. हालांकि, ये जरूर माना है कि इस ग्रुप के पास बहुत से लोगों की जानकारी मौजूद है. 

कौन-सी जानकारी है हैकर्स के पास?

हैकर्स के पास यूजर्स की कॉल रिकॉर्ड का मेटा डेटा मौजूद है. इसमें किसने, किसे, कब और कहां कॉल किया ये सारी जानकारी मौजूद है. हालांकि, कॉल पर क्या बात हुई ये जानकारी हैकर्स के हाथ नहीं लगी है. एक्सपर्ट्स की मानें तो बड़ी तादाद में जब ऐसा डेटा लीक होता है, तो इससे सेंसिटिव जानकारी लीक होने का डर बना रहता है. 

यह भी पढ़ें: भारत सरकार के ईमेल बेच रहे हैकर्स! सोशल मीडिया पर दे रहे Ad... जानिए क्यों है खतरनाक

Advertisement

लोगों की पर्सनल लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ तक की डिटेल्स लीक हो सकती हैं. Salt Typhoon ने अमेरिकी की कम से कम 8 टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों को निशाना बनाया है. इसमें Verizon, AT&T, T-Mobile और Lumen जैसे बड़े प्लेयर्स के नाम शामिल हैं. 

हालांकि, T-Mobile ने कहा है कि उनके किसी भी कस्टमर का डेटा लीक नहीं हुआ है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि कुछ मामलों में ठीक-ठाक मात्रा में कॉल मेटा डेटा चोरी हुआ है. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है, 'हमें यकीन है कि बड़ी संख्या में अमेरिकियों का मेटा डेटा चोरी हुआ है.'

यह भी पढ़ें: चीनी हैकर्स ने डोनाल्ड ट्रंप, जेडी वेंस के फोन डेटा को बनाया निशाना

बड़ी कार्रवाई की तैयारी में अमेरिका

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल, CISA और फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बैठक की है. इसमें Salt Typhoon की एक्टिविटीज और उसके इम्प्लीकेशन को लेकर चर्चा की गई है. 

Salt Typhoon ने वैश्विक स्तर पर टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों को टार्गेट किया है. चोरी किए गए इन मेटा डेटा का इस्तेमाल कई काम में किया जा सकता है. इनका इस्तेमाल सर्विलांस, ब्लैकमेल और किसी व्यक्ति विशेष को ट्रैक करने में किया जा सकता है, जो इंटरनेशनल सिक्योरिटी के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement