scorecardresearch
 

देसी कंपनी ने लॉन्च किए सस्ते ईयरबड्स, सिंगल चार्ज में 45 घंटे तक कर पाएंगे यूज

Lava Probuds T24 Price in India: देसी कंपनी लावा ने अपना नया प्रोडक्ट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Probuds T24 को लॉन्च किया है, जो टच कंट्रोल और 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें आपको डुअल टोन वाला डिजाइन मिलता है. ये प्रोडक्ट डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आता है.

Advertisement
X
Lava ने लॉन्च किए नए ईयरबड्स
Lava ने लॉन्च किए नए ईयरबड्स

मोबाइल फोन और एक्सेसरीज के देसी ब्रांड Lava ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बजट सेगमेंट में TWS लॉन्च किया है, जो लावा प्रोबड्स सीरीज का हिस्सा है. कंपनी ने हाल में ही अपना बजट 4जी स्मार्टफोन Lava Yuva 4 लॉन्च किया है. ये एक एंट्री लेवल डिवाइस है. 

Advertisement

कंपनी का लेटेस्ट प्रोडक्ट Lava Probuds T24 है. ये एक इन-ईयर स्टाइल वाला बड्स है, जो 10mm के ड्राइवर और क्वाड माइक के साथ आता है. इसमें ENC का फीचर दिया गया है, जिससे आपको बेहतर काल क्वालिटी मिलेगी. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Lava Probuds T24 में 10mm के ड्राइवर्स मिलते हैं. इसमें हाई BASS Polyurethane Diaphragm स्पीकर दिए गए हैं. इससे आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. डिवाइस ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें आपको टच कंट्रोल भी मिलेंगे. बजट रेंज से हिसाब से ये फीचर शानदार हैं. 

यह भी पढ़ें: LAVA Agni 3 Review: डुअल डिस्प्ले फोन, कीमत कम, लेकिन फीचर्स महंगे जैसे 

कंपनी का कहना है कि इन बड्स में अल्ट्रा लो-लेटेंसी मिलेगी. Lava Probuds T24 में क्वाड माइक सेटअप दिया गया है, जिससे बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस यूजर्स को मिले. साथ ही कंपनी ने इसमें एनवार्मेंटल नॉयस कैंसिलेंशन टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा है. 

Advertisement

डिवाइस को पावर देने के लिए 500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45 घंटे तक का प्ले बैक टाइम ऑफर करता है. इसके अलावा आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. आप इस डिवाइस को सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 120 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं. Lava Probuds T24 में डुअल डिवाइस पेयरिंग फीचर मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Lava Yuva 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 10 हजार से कम है कीमत

कीमत और उपलब्धता 

Lava Probuds T24 को आप कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस हर्ब ग्रीन, वेनम ब्लैक, डोप ब्लू, ट्रिपी मकाव और स्नेक वॉइट में आता है. इस डिवाइस को आप लावा की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1299 रुपये है. ये डिवाइस 6 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement