लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो एक बजट 5G ऑप्शन है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Lava Storm 5G को लॉन्च कर दिया है, जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको Full HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने हाल में ही Lava Yuva 3 Pro लॉन्च किया था.
देसी ब्रांड ने अपने लेटेस्ट फोन यानी Lava Storm 5G को 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है. कंपनी इस सेगमेंट में 5G फोन लॉन्च करके चीनी ब्रांड्स पर लीड लेना चाहती है. आइए जानते हैं ब्रांड के लेटेस्ट फोन में कितना दम है.
लावा के ये फोन दो कलर ऑप्शन- थंडर ब्लैक और गेल ग्रीन में आता है. कंपनी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है. यूजर्स इस फोन को लावा की आधिकारिक वेसबाइट और Amazon India से खरीद सकते हैं. Storm 5G की सेल 28 दिसंबर से शुरू होगी. कंपनी ने इस पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया है.
Lava Storm 5G स्मार्टफोन 6.78-inch की LCD स्क्रीन के साथ आता है. इसमें FHD+ रेज्योलूशन की स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- देसी कंपनी Lava ने लॉन्च किया सस्ता फोन, 9 हजार से कम है कीमत, 8GB RAM और 50MP कैमरा
स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
ये भी पढ़ें- Lava Probuds 22 हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा ट्रू वायरलेस एक्सपीरियंस, जानिए डिटेल्स
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ आता है. इसमें USB टाइप-C पोर्ट चार्जिंग के लिए और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.