scorecardresearch
 

Lava का पहला 5G स्मार्टफोन Lava Agni 5G, लॉन्च डेट का ऐलान, ये होंगे फीचर्स

स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर Lava अपना पहला 5G स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. 9 नवंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा और इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं.

Advertisement
X
LAVA Agni 5G
LAVA Agni 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Lava अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च के लिए तैयार
  • Lava Agni 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले सपोर्ट होगा

भारतीय मोबाइल फोन मेकर LAVA अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. 

Advertisement

LAVA के पहले 5G स्मार्टफोन का नाम Agni 5G रहेगा. इसे कंपनी 9 नवंबर को लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. 

LAVA Agni 5G की तस्वीरें आ चुकी हैं. फोन में पंचहोल डिस्प्ले दी गई है और इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया जाएगा. 

Lava Agni 5G में Android 11 दिया जाएगा और ये स्टॉक का ही एक्स्पीरिएंस देगा. इस स्मार्टफोन में डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी दिा जाएगा. ऑफिशियल लिस्टिंग में भी इस फीचर के  बारे में लिखा है.

Lava Agni 5G में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. क्या इसमें फास्ट चार्जिंग होगी या नहीं ये साफ नहीं है. फोन में चार चार रियर  कैमरे दिए जाएंगे और मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश होगा. 

Advertisement

डिजाइन की बात करें तो तस्वीरों से काफी कुछ क्लियर है. जैसे इस फोन का रियर पैनल कर्व्ड होगा. कैमरा मॉड्यूल टॉप लेफ्ट साइड में होगा. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा, नीचे की तरफ हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल दिए जाएगा. 

कीमत की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक ये फोन लगभग 20 हजार रुपये का होगा. हलांकि लॉन्च डेट 9 नवंबर को है और तब ही कंपनी इसकी कीमत का ऐलान करेगी. मुमकिन है इसे वेबसाइट पर दर्ज कीमत से कम में ही लॉन्च किया जाए.  

इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर लेंस, 8 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल के लेंस दिए जाएंगे. सेल्फी के लिए Lava AGNI 5G में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement