देसी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र Lava ने नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Lava Yuva 3 Pro को आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस फोन में हाई-रिफ्रेश रेट, 8GB तक RAM, बड़ी बैटरी और 18W की चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी ने इस हैंडसेट को ग्लास बैक के साथ लॉन्च किया है, जो प्रीमियम फोन्स में देखने को मिलता है. लावा पिछले कुछ वक्त से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अच्छे फोन्स लॉन्च कर रहा है. आइए जानते हैं नए Yuva 3 Pro में कंपनी ने क्या कुछ खास दिया है.
Lava Yuva 3 Pro को कंपनी ने सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम बजट में आता है. कंपनी ने इसे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसे आप लावा की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Lava Probuds 22 हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा ट्रू वायरलेस एक्सपीरियंस, जानिए डिटेल्स
फोन तीन कलर वेरिएंट- डेजर्ट गोल्ड, फॉरेस्ट विरिडियन और मिडो पर्पल में आता है. कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ वारंटी पीरियड में घर पर फ्री सर्विस दे रही है. इस फोन को सीधा मुकाबला Redmi और Realme के बजट फोन्स हैं.
अगर आप क्लीन यूजर एक्सपीरियंस के साथ 8GB RAM और 50MP कैमरे वाला फोन चाहते हैं, तो आपके पास Redmi और Realme के अलावा Lava Yuva 3 Pro का ऑप्शन भी है.
Lava Yuva 3 Pro पंच होल कटआउट वाले डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन octa-core Unisoc T616 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है.
स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. सेकेंडरी लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें आपको कई सारे कैमरा मोड्स मिलते हैं.
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है. इसे 2 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. फोन USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.