देसी स्मार्टफोन ब्रांड Lava जल्द ही एक नया 5G फोन Lava Yuva 5G भारत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने एक शॉर्ट वीडियो टीजर पोस्ट किया है, जिसमें फोन के डिजाइन की एक झलक दिखती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी नहीं दी है.
लावा इस फोन को अगले कुछ हफ्तों में रिलीज कर सकता है. ये कंपनी की Yuva सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन 10 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.
लावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक छोटा वीडियो टीजर पोस्ट किया है. कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है. फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें 50MP का सेंसर मिलेगा. कैमरा मॉड्यूल पर AI की ब्रांडिंग दिख रही है.
यह भी पढ़ें: Lava Blaze Curve 5G review: कम कीमत में प्रीमियम डिजाइन वाला देसी फोन
कंपनी इस फोन में फ्लैट स्क्रीन दे सकती है. टीजर में इसका ग्रीन कलर दिखाया गया है. लावा इस हैंडसेट को दूसरे कलर ऑप्शन में भी निश्चित तौर पर लॉन्च करेगा. स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.
हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग में इसके कुछ फीचर्स की स्पॉट किया गया है. गीकबेंच पर LAVA LXX513 को स्पॉट किया गया है. उम्मीद है कि ये Lava Yuva 5G हो सकता है. लिस्टिंग से हमें कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है.
यह भी पढ़ें: Lava Blaze Curve 5G हुआ लॉन्च, कर्व्ड स्क्रीन से लेकर दमदार बैटरी और कैमरा, कीमत बेहद कम
ये स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें Android 14 मिलेगा. फोन 6GB RAM और 8GB RAM ऑप्शन में आ सकता है. इसमें MediaTek Dimensity 6300 या Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया जा सकता है. डिवाइस में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. हैंडसेट की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी.