scorecardresearch
 

Lava Yuva Pro लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे चार कैमरे, 8 हजार रुपये से कम है कीमत

Lava Yuva Pro Price: लावा ने बजट सेगमेंट में नया फोन लॉन्च कर दिया है. हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. Lava Yuva Pro का सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद चीनी ब्रांड्स से होगा. कंपनी ने इस डिवाइस को 8 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Lava Yuva Pro भारत में लॉन्च हो गया है
Lava Yuva Pro भारत में लॉन्च हो गया है

10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बजट में चीनी स्मार्टफोन्स का दबदबा है. कभी माइक्रोमैक्स, कार्बन और लावा जैसे देसी ब्रांड्स का दबदबा इस सेगमेंट में हुआ करता था. लावा एक बार फिर मार्केट में वापसी की तैयारी कर रहा है. कंपनी कई आकर्षक प्रोडक्ट भी लॉन्च कर रही है.

Advertisement

इसी क्रम में ब्रांड ने Lava Yuva Pro लॉन्च किया है, जो 8 हजार रुपये से कम बजट में आता है. स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दी गई है.

इसमें 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और ग्लॉसी फिशिन वाला रियर पैनल मिलता है. हैंडसेट को खास इसकी कीमत बनाती है. आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स की डिटेल्स और इसकी कीमत. 

Lava Yuva Pro की कीमत

लावा का नया फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. हैंडसेट को आप कंपनी की वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,799 रुपये है. इसे आप तीन कलर वेरिएंट मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और मैटेलिक ग्रे में खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Lava Yuva Pro में 6.5-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. HD+ रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Helio प्रोसेसर पर काम करता है. कंपनी ने प्रोसेसर का नाम कन्फर्म नहीं किया है. इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है.

Advertisement

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. स्मार्टफोन Android 12 Go एडिशन पर काम करता है. हैंडसेट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गी है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement